Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में प्रदर्शन के दौरान इज़रायली सेना की गोलीबारी से एक फ़िलीस्तीनी लड़के की मौत

यहूदी बस्ती के निर्माण के लिए पूर्वी येरुशेलम में शेख जर्राह से फ़िलिस्तीनी निवासियों को खाली कराने के लिए इज़रायल के प्रयास का विरोध पूरे फ़िलिस्तीन में सामूहिक आंदोलन के साथ तेज़ हो गया।
क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में प्रदर्शन के दौरान इज़रायली सेना की गोलीबारी से एक फ़िलीस्तीनी लड़के की मौत

इजरायली सुरक्षा बलों ने बुधवार 5 मई को फिलिस्तीन के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक किशोर लड़के सईद यूसुफ ओदेह (उम्र 16 वर्ष) को उस वक्त मार डाला जब नबलुस शहर के दक्षिण में स्थित गांव बीटा में प्रदर्शनकारी इजरायली सुरक्षा बलों द्वारा लोगों की गतिविधियों को रोकने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। सुरक्षा बलों ने इन प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई जिसमें अन्य लोग घायल हो गए।

दो बार उसके पीठ पर गोली मारने के बाद इजरायली सेनाओं ने ओदेह को हिरासत में ले लिया और बाद में उसके शव को फिलिस्तीनी रेड क्रीसेंट को वापस कर दिया। इज़रायली सेना द्वारा गोली मारे गए दूसरे किशोर को पास के अस्पताल में ले जाया गया है और उसकी जख्मों में सुधार हो रहा है।

ओदेह की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कई सोशल मीडिया पोस्ट में उन्हें एक उभरते फुटबॉल खिलाड़ी और पड़ोसी ओडला गांव से बलाटा युवा टीम का खिलाड़ी बताया है।

इज़रायली सुरक्षा बलों द्वारा लोगों की गतिविधियों को निरंतर रोकने और उनका उत्पीड़न करने के बाद कब्जे वाले वेस्ट बैंक में विरोध प्रदर्शन किया गया है। इजरायली बलों का दावा है कि वे पिछले रविवार को एक गोलीबारी के मामले में शामिल एक संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं जिसमें तीन इजरायली व्यक्ति घायल हो गए थे। इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज के अनुसार घायल इजराइलियों में से एक व्यक्ति की बुधवार को अस्पताल में मौत हो गई।

तलाशी के दौरान इज़रायली सैनिक भारी बल का प्रयोग करते रहे हैं जैसे कि गांवों और कृषिगत संरचनाओं को घेर लेते और लोगों के घरों को नष्ट कर देते। भारी बल प्रयोग के चलते स्थानीय लोगों ने पुरजोर विरोध किया जिससे लोगों प्रदर्शन किया और कभी कभी सैनिकों पर पत्थर फेंके। इज़रायली सेना ने इन विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए आंसू गैस, रबर की गोलियों के साथ साथ जिंदा कारतूस का इस्तेमाल किया है जिससे कई लोग घायल हुए।

इस बीच, रमज़ान की नमाज़ के दौरान पुराने शहर में दमिश्क गेट के पास इकट्ठा होने पर प्रतिबंध के विरोध के बाद पूर्वी येरुशेलम में फिलिस्तीनियों के खिलाफ सप्ताह भर की इजरायल की हिंसा के बाद हाल में कब्जे वाले वेस्ट बैंक और पूर्वी येरुशेलम में इजरायली कब्जे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में वृद्धि हुई है। ये प्रदर्शनकारी पुराने शहर में शेख जर्राह के 500 से अधिक फिलिस्तीनी निवासियों को बेदखल करने का भी विरोध करते रहे हैं। एक इज़राइली अदालत ने शेख जर्राह के निवासियों को यह कहते हुए अपने घर खाली करने को कहा था कि यह भूमि यहूदियों की है। इजरायल फिलिस्तीनियों को खाली करने के बाद एक यहूदी बस्ती का निर्माण करना चाहता है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest