Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

त्रिपुरा चुनाव पर एडीआर रिपोर्ट: 41 उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामले, 45 करोड़पति

‘‘आगामी चुनावों के कुल उम्मीदवारों में से 41 (16 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की जानकारी दी है।’’
ADR REPORT
फ़ोटो साभार : ADR INDIA

अगरतला : त्रिपुरा में 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे कुल 259 उम्मीदवारों में से 45 उम्मीदवार करोड़पति हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

 

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023: उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक, वित्तीय और लिंग के विवरणों का विश्लेषण#ADRReport: https://t.co/zlQdNbUhCz#TripuraAssemblyElection2018 #TripuraAssemblyElections #TripuraAssemblyElections2023 pic.twitter.com/Vd4hoRhHxo

— ADR India & MyNeta (@adrspeaks) February 6, 2023

 

एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक इन करोड़पति उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा 17 सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हैं। इसके बाद टिपरा मोथा के नौ उम्मीदवार जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सात उम्मीदवार करोड़पति हैं।

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के छह उम्मीदवार करोड़पति हैं, तृणमूल कांग्रेस के चार और दो निर्दलीय उम्मीदवार भी करोड़पति हैं।

चारीलम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे त्रिपुरा के उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा, 15.58 करोड़ की चल और अचल संपत्ति के साथ सबसे धनी उम्मीदवार हैं।

मुख्यमंत्री डॉक्टर माणिक साहा 13.90 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे सबसे धनी उम्मीदवार हैं।

एडीआर के राज्य समन्वयक बिस्वेंदु भट्टाचार्य ने बुधवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि माणिक साहा टाउन बारदोवली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

भट्टाचार्य ने कहा कि इस चुनाव में टिपरा मोथा के अभिजीत सरकार तीसरे सबसे धनी उम्मीदवार हैं जिनकी कुल संपत्ति 12.57 करोड़ रुपये है।

उन्होंने कहा कि कुल 55 उम्मीदवारों को मैदान में उतारने वाली भाजपा के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति भी सबसे अधिक 1.86 करोड़ रुपये है।

भट्टाचार्य ने कहा कि धर्मनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार चयन भट्टाचार्य पर सबसे अधिक 3.07 करोड़ रुपये की देनदारी है।

एडीआर के राज्य समन्वयक ने कहा, ‘‘आगामी चुनावों के कुल उम्मीदवारों में से 41 (16 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की जानकारी दी है। जबकि 2018 के चुनावों में 297 उम्मीदवारों में से 22 (7 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने आपराधिक मामलों की घोषणा की थी।’’

भट्टाचार्य ने कहा कि कांग्रेस के 13 उम्मीदवारों में से सात (54 प्रतिशत) पर आपराधिक मामले हैं जबकि भाजपा के 55 में से नौ उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं।

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 259 उम्मीदवारों में से 65 स्नातक हैं, 55 उम्मीदवार 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं और 39 उम्मीदवार 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं। इसके अलावा 36 उम्मीदवारों ने कक्षा आठवीं तक पढ़ाई की है जबकि नौ उम्मीदवार केवल कक्षा पांच तक ही पढ़े हैं।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest