Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अफ़ग़ानिस्तान : काबुल की मस्जिद में बम विस्फोट, मुख्य मौलवी समेत 20 लोगों की मौत

अब तक हमले की जिम्मेदारी किसी भी गुट ने नहीं ली है। हालांकि इस तरह के हमलों के लिए देश में इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध गुटों को जिम्मेदार ठहराया जाता है।
Afghanistan

इस्लामाबाद: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद में बुधवार को शाम की नमाज़ के दौरान हुए बम विस्फोट में मुख्य मौलवी समेत कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी तथा बच्चों सहित करीब 33 लोग घायल हो गए। पुलिस और एक प्रत्यक्षदर्शी ने यह जानकारी दी।
अब तक हमले की जिम्मेदारी किसी भी गुट ने नहीं ली है। हालांकि इस तरह के हमलों के लिए देश में इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध गुटों को जिम्मेदार ठहराया जाता है।

हालांकि, इस ताजा हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता में आने के बाद यह ताजा हमला है। बताया जाता है कि हमले में कई बच्चे घायल हुए हैं।
     
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, शहर के खेर खन्ना मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति ने सिद्दीकिया मस्जिद को निशाना बनाकर वहां आत्मघाती हमला किया।
     
नाम न बताने की शर्त पर एक चश्मदीद ने बताया कि मारे गए मौलवी का नाम मुल्ला आमिर मोहम्मद काबुली था।
     
उन्होंने बताया कि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। काबुल में ‘इटालियन इमरजेंसी’ अस्पताल ने कहा कि पांच बच्चों सहित कम से कम 27 घायल नागरिकों को घटनास्थल से यहां लाया गया था।
          
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने भी विस्फोट की निंदा की।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest