Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अफ़ग़ानिस्तान के सांसद कार बम विस्फोट में सुरक्षित, 10 नागरिकों की मौत

विस्फोटक से लदी कार ने सांसद हाजी खान मोहम्मद वारदक के वाहन को निशाना बनाया लेकिन निशाना चूक गया। इस हमले में कई कारों और आसपास के घरों को नुकसान पहुंचा।
अफ़ग़ानिस्तान

21 दिसंबर को राजधानी काबुल में एक सांसद के काफिले के पास विस्फोटकों से लदी कार के विस्फोट से कम से कम 10 नागरिकों की मौत हो गई और बच्चों तथा बुजुर्गों सहित अन्य 52 लोग घायल हो गए। सांसद हाजी खान मोहम्मद वारदक के वाहन को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया था। हालांकि यह निशाने से चूक गया और इससे कई कारों तथा आसपास के घरों को नुकसान पहुंचा।

जैसा ही सांसद वारदक का काफिला शहर के पीडी5 में स्पिन केले स्क्वायर की ओर बढ़ रहा था वैसे ही विस्फोटक से निशाना लगाया गया। सांसद के रास्ते में कार में रखे गए विस्फोटक के बारे में जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है कि क्या ये आत्मघाती हमलावर थे। इस बीच, अधिकारियों ने पुष्टि की है कि छह नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि अन्य को छुट्टी दे दी गई है।

किसी भी उग्रवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, तालिबान ने पिछले तीन महीनों में लगभग 37 आत्मघाती हमले और 510 विस्फोट किए हैं।

इस घटना से पहले 18 दिसंबर को मध्य अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में एक बम विस्फोट में 15 नागरिक मारे गए जिसमें ज़्यादातर बच्चे थें। ऐसी ही घटना 15 दिसंबर को हुई जिसमें अफगान सैनिकों के 13 जवान मारे गए जब पुल ए खुमरी शहर में तालिबान विद्रोहियों ने दो सुरक्षा चौकियों पर हमला किया था।

उधर राष्ट्रपति अशरफ गनी की अगुवाई वाली अफगान सरकार दोहा में 5 जनवरी को फिर से शुरू होने वाले इंट्रा-अफगान वार्ता में सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में पूर्ण रूप से युद्ध विराम को अमली जामा पहनाने की कोशिश कर रही है। पिछले सप्ताह 15 दिसंबर को एक विस्फोट में काबुल के डिप्टी गवर्नर महबूबुल्लाह मुहिब्बी के साथ उनके सचिव की जिम्मेदारी लेने के बाद से हिंसा वृद्धि हुई है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest