Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

IMSD ने तालिबान द्वारा मुस्लिम महिलाओं के लिए विश्वविद्यालय के दरवाजे बंद करने की निंदा की

IMSD ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तालिबान द्वारा सभी व्यावहारिक उद्देश्यों के लिए अफगानिस्तान में महिलाओं की शिक्षा पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध लगाना निंदनीय है।
afghanistan
फ़ोटो साभार: सबरंग

IMSD ने तालिबान द्वारा महिलाओं के प्रति द्वेषपूर्ण फरमान की निंदा की है। IMSD ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तालिबान द्वारा सभी व्यावहारिक उद्देश्यों के लिए अफगानिस्तान में महिलाओं की शिक्षा पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध लगाना निंदनीय है। 2021 में जब से तालिबान ने सत्ता संभाली है, लड़कियां स्कूलों तक नहीं पहुंच पाई हैं। हालाँकि उन्होंने 23 मार्च से लड़कियों का स्कूल खोलने का वादा किया था; उसी दिन उन्होंने आदेश को रद्द कर दिया। इस साल 20 दिसंबर को, एक और फरमान जारी किया गया है जो महिलाओं को विश्वविद्यालयों से बाहर करता है। हमेशा की तरह, कोई कारण नहीं बताया गया; न ही उन्होंने यह संकेत दिया कि क्या यह केवल एक अस्थायी उपाय है। तालिबान ने स्कूलों के साथ जो किया है, उसे देखते हुए यह प्रतिबंध स्थायी प्रतीत होता है।

 आईएमएसडी अंतरराष्ट्रीय समुदाय को याद दिलाना चाहता है कि दोहा में वार्ता के दौरान तालिबान ने वादा किया था कि अफगान महिलाओं ने शिक्षा के मामले में जो कुछ भी हासिल किया है, उसे वापस नहीं लिया जाएगा। जो लोग यह कह रहे थे कि तालिबान 2.0 अपने पहले संस्करण से अलग था, उन्हें अब इस कट्टर समूह को अपने निरंतर समर्थन की व्याख्या करने की आवश्यकता है। भारतीय मुस्लिम समुदाय के जो लोग तालिबान के अधिग्रहण का जश्न मना रहे थे, उन्हें खुद से यह पूछने की जरूरत है कि क्या यही वह भविष्य है जिसकी वे आधी उम्माह के लिए कल्पना करते हैं। यह वह समय है जब मुस्लिम जगत को उठना चाहिए और इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि जब हम धार्मिक रूढ़िवादों को सशक्त करते हैं तो क्या होता है।
 
हम यह भी बताना चाहेंगे कि इस तरह के महिला विरोधी फरमानों को अपवाद के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। मुस्लिम महिलाओं को शिक्षित नहीं करने के अब तेजी से हाशिए पर जाने वाले विचार की मुस्लिम जगत में एक लंबी वंशावली है। (इन) प्रसिद्ध देवबंदी, अशरफ अली थानवी, कभी नहीं चाहते थे कि महिलाओं को आधुनिक शिक्षा का एक अंश भी मिले। देवबंद तालिबान का आध्यात्मिक स्रोत है; इसलिए हमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि इसके वैचारिक वंशज स्कूलों और विश्वविद्यालयों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों से महिलाओं को बाहर कर रहे हैं। आईएमएसडी का मानना है कि तालिबान की बुराइयों के खिलाफ लड़ाई बहुत ही मूलभूत विचारों पर सवाल उठाए बिना अधूरी होगी जो ऐसी पुरानी प्रथाओं को सूचित करते हैं।
 
IMSD अफगानिस्तान में सभी संघर्षरत महिलाओं और पुरुषों के साथ एकजुटता से खड़ा है, जो प्रतिगामी उलेमा के ऐसे बुरे फरमानों का विरोध कर रहे हैं। हम इस तथ्य का स्वागत करते हैं कि कतर, सऊदी अरब और तुर्की की सरकारों ने तालिबान के प्रतिगामी कदम की निंदा की है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल हस्तक्षेप करने और इस घोर उल्लंघनकारी निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग करने की अपील की है। हम सभी भारतीय मुस्लिम संगठनों से भी अपील करते हैं कि वे तालिबान शासन की इस महिला विरोधी कार्रवाई की कड़ी निंदा करें।

हस्ताक्षरकर्ता:

  1. A. J. Jawad, IMSD Co-convenor, Advocate, Chennai

  2. (Dr) Amar Jesani, Medico Friends Circle, Mumbai

  3. Amir Rizvi, IMSD, Designer, Mumbai

  4. Anand Patwardhan, IMSD, Documentary Filmmaker, Mumbai

  5. Anjum Rajabali, IMSD, Film writer, Mumbai

  6. Arshad Alam, IMSD, Commentator, Delhi

  7. Askari Zaidi, IMSD, Senior Journalist, Delhi

  8. Ashhar Khan, Jaunpur

  9. Bilal Khan, IMSD, Housing rights activist, Mumbai

  10. Dipak Malik

  11. Feroz Abbas Khan, IMSD, Director, Producer, Mumbai

  12. Feroze Mithiborwala, IMSD Co-convenoir, Bharat Bachao Andolan, Mumbai

  13. Gauhar Raza, Anhad, Delhi

  14. Ghulam Rasool Dehlv, Islamic scholari

  15. Hasan Ibrahim Pasha, IMSD, Writer, Allahabad

  16. (Dr) Indira Munshi, retired professor, Mumbai

  17. Javed Akhtar, IMSD, Poet, lyricist, Padma Bhushan, former MP, Mumbai

  18. Javed Anand, IMSD Convenor, Human Rights Defender, Mumbai

  19. Khadeeja Faroqui, Social Activist, Delhi

  20. Lara Jasani, Lawyer, Social Activist, Mumbai

  21. Mallika Sarabhai, Activist, Classical Dancer,Ahmedabad

  22. (Dr) Manisha Gupte, Social activist

  23. Mansoor Sardar, IMSD, Social Activist, Bhiwandi

  24. Mohammed Imran, Delhi, New York

  25. Muniza Khan, IMSD, CJP,Varanasi

  26. Naseeruddin Shah, Actor, Mumbai

  27. Nasim Khan, Varanasi

  28. Nasreen Fazelbhoy, IMSD, retired professor, Mumbai

  29. Neelima Sharma, Theatre, Delhi

  30. (Prof) Qamar Jahan, Lucknow

  31. Qaisar Pasha, IMSD, Homemaker, Allahabad

  32. Qutub Jahan, IMSD, Social Activist, Mumbai

  33. Rahman Abbas, Author, Novelist, Mira Road, Thane

  34. (Dr) Ram Puniyani, IMSD, Author, Commentator, Mumbai

  35. Rashida Tapadar, Civil service coach, freelance writer, Nagaland

  36. Rooprekha Verma, former Vice-chancellor, Lucknow

  37. Sabah Khan, IMSD, Parcham, Mumbai

  38. Saif Mahmood, IMSD, Supreme Court lawyer,Delhi

  39. Sandhya Gokhale, Feminist activist, FAOW, Mumbai

  40. Shabana Mashraki, Mumbai

  41. Shabnam Hashmi, Anhad, Delhi

  42. Shalini Dhawan, Designer, Mumbai

  43. Shama Bano, Social activist, Varanasi

  44. Shama Zaidi, IMSD, Film Maker, Mumbai

  45. Shamim Abbasi, Mau

  46. Shamsul Islam, Author, Delhi

  47. Sheeba Aslam Fehmi, Writer, Commentator, Delhi

  48. Sultan Shahin, Editor-in-chief, New Age Islam, Delhi

  49. Teesta Setalvad, IMSD, CJP Secretary, Mumbai

  50. Vasanthi Raman, retired professor, Delhi

  51. (Dr) Vibhti Patel, retired professor, Mumbai

  52. Zakia Soman, Co-convenor, Bhartiya Muslim Mahila Andolan, Delhi

  53. (Dr) Zeenat Shaukatali, IMSD, Islamic Scholar, Author

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest