Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

नेतन्याहू की विफलता के बाद इज़रायली राष्ट्रपति ने याइर लापिड को अगली सरकार बनाने का न्यौता दिया

याइर लापिड मुख्य विपक्षी पार्टी येश एटिड के नेता हैं। उनके पास गठबंधन बनाने और बहुमत प्राप्त करने के लिए 28 दिन का समय है।
Yair Lapid

इजरायल के दक्षिणपंथी येश एटिड पार्टी के नेता याइर लापिड को अगले 28 दिनों के भीतर गठबंधन सरकार बनाने के लिए इजरायल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन द्वारा बुधवार 5 मई को कहा गया है। सत्तासीन प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू की मंगलवार आधी रात को समय सीमा समाप्त होने के बाद उन्हें बुलाया गया।

दो साल से कम समय में देश में चौथे आम चुनाव होने के बाद राष्ट्रपति ने पहले नेतन्याहू को सरकार बनाने के लिए 28 दिन की समय सीमा दी थी। नेतन्याहू की अतिदक्षिणपंथी लिकुड पार्टी ने 23 मार्च 2021 को हुए चुनावों में 30 सीटें जीती थीं। अप्रैल 2019 के बाद से दो वर्षों में इजरायल में हुए चौथे चुनाव में किसी भी पार्टी या राजनीतिक गठबंधन ने 120-सदस्यीय इजरायली केसेट (संसद) में बहुमत हासिल नहीं किया है।

इजरायल के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे नेतन्याहू को 52 इजरायली सांसदों का समर्थन प्राप्त था लेकिन सरकार बनाने के लिए आवश्यक बहुमत (61 सीटों) को हासिल करने में विफल रहे।

लापिड को केसेट के 120 सदस्यों में से 56 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है और 61 के बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 5 और सदस्यों की जरूरत है।

लापिड ने न केवल वामपंथी लेबर एंड मेरेट्ज पार्टी, दक्षिणपंथी पार्टी इसरायल बीटेनु पार्टी और सेंटर-राइट ब्लू एंड व्हाइट पार्टी जैसी पार्टियों का समर्थन हासिल है बल्कि दिलचस्प बात यह है कि उन्हें ज्वाइंट अरब लिस्ट के छह में से पांच सदस्यों का समर्थन भी प्राप्त हुआ।

लापिड को अब सरकार बनाने के लिए 61 सीटों के बहुमत की सीमा को पार करने के लिए पूर्व रक्षा मंत्री और नेतन्याहू के पूर्व सहयोगी नफ़तली बेनेट की अध्यक्षता वाली दक्षिणपंथी अल्ट्रानेशनलिस्ट यामिना पार्टी के सात सांसदों के समर्थन की आवश्यकता है। यदि यह सफल हुआ तो यह इजरायल के राजनीतिक इतिहास में पहली सरकार होगी जिसमें गठबंधन सरकार में अल्ट्रानेशनलिस्ट, जियोनिस्ट, दक्षिणपंथी पार्टियों के साथ साथ वामपंथी लेबर पार्टी और अरब पार्टियों को शामिल होता हुआ देखा जाएगा। अरब पार्टियां इज़रायल में 20 प्रतिशत अरब अल्पसंख्यक आबादी का प्रतिनिधित्व करती हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest