Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अल्जीरियाई वामपंथी पार्टी के नेता फेथी घारेस फ़र्ज़ी आरोपों में गिरफ़्तार

प्रिज़नर्स राइट ग्रुप के अनुसार, सुनवाई का इंतज़ार कर रहे क़रीब 300 राजनीतिक क़ैदी अल्जीरिया में अवैध व मनमाने ढंग से हिरासत में हैं। देश में राजनीतिक विरोधियों के ख़िलाफ़ उत्पीड़न जारी है।
अल्जीरियाई वामपंथी पार्टी

अल्जीरिया के विपक्षी नेता और वामपंथी डेमोक्रेटिक एंड सोशल मूवमेंट पार्टी (एमडीएस) के प्रमुख फेथी घारेस को गुरुवार 1 जुलाई को अल्जीरियाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कथित तौर पर "राष्ट्रपति का अपमान करने" सहित कई संदिग्ध, राजनीति से प्रेरित आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।” इन आरोपों में, "गणतंत्र के राष्ट्रपति के व्यक्ति पर हमला", "उन प्रकाशनों का प्रसार जो राष्ट्रीय हित का उल्लंघन कर सकते हैं", "ऐसी जानकारी का प्रसार जो राष्ट्रीय एकता को कमजोर कर सकते है" और "ऐसी सूचना का प्रसार जो सार्वजनिक व्यवस्था को कमजोर कर सकता है" , शामिल है।

प्रिजनर्स राइट ग्रुप नेशनल कमेटी फॉर द लिबरेशन ऑफ डिटेनीज़ (सीएनएलडी) के अनुसार साधारण कपड़े में पुलिसकर्मियों ने घारेस को राजधानी अल्जीयर्स के दक्षिणी भाग में ग्यू डे कॉन्सटेंटाइन उपनगर में उनके घर से गिरफ्तार किया और उन्हें बाब एल कुएद में पांचवी पुलिस स्टेशन ले गए।

एमडीएस के प्रमुख के रूप में उनकी भूमिका के साथ साथ घारेस क्रांतिकारी हिरक आंदोलन में भी एक महत्वपूर्ण चेहरा हैं। इस आंदोलन ने दो साल पहले लंबे समय तक तानाशाह राष्ट्रपति अब्देलअज़ीज़ बुउटेफ्लिका को सफलतापूर्वक उखाड़ फेंका था। इस क्रांति के बाद की सरकारों ने विरोध, आलोचना और विपक्षी राजनीतिक और नागरिक समाज समूहों की आवाज़ों को दबाना और उन्हें दंडित करना जारी रखे हुए है।

अल्जीरिया को अधिक स्वतंत्र, समान, लोकतांत्रिक देश और अच्छी तरह से प्रदर्शन करने वाली भ्रष्टाचार मुक्त अर्थव्यवस्था के साथ साथ एक स्थिर देश के रुप में बदलने के उद्देश्य से हिरक आंदोलन अपनी निरंतर सत्ता विरोधी और राजनीतिक और आर्थिक सुधार की अपनी दीर्घकालिक मांगों के लिए नेताओं का प्राथमिक निशाना रहा है। सीएनएलडी के अनुसार, फरवरी 2019 में आंदोलन शुरू होने के बाद से हजारों हिरक नेताओं और कार्यकर्ताओं, विपक्षी नेताओं और सरकारी आलोचकों को गिरफ्तार किया गया और कानूनी रूप से सताया गया। इसके अनुसार लगभग 300 अल्जीरियाई लोगों को अवैध, मनमाने ढंग से प्री-ट्रायल डिटेंशन में रखा गया।

अन्य विपक्षी राजनीतिक दलों के साथ-साथ अल्जीरियाई मानवाधिकार समूहों द्वारा घारेस की गिरफ्तारी और अन्य लोगों की हिरासत की निंदा की गई है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest