Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

केरल के त्रिशूर में एंबुलेंस पलटने से एक मरीज सहित तीन लोगों की मौत

केरल के त्रिशूर जिले के पंथालूर में बुधवार को एक एंबुलेंस के पेड़ से टकरा कर पलटने से एक मरीज सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Ambulance
प्रतीकात्मक तस्वीर साभार : PTI

केरल के त्रिशूर जिले के पंथालूर में बुधवार को एक एंबुलेंस के पेड़ से टकरा कर पलटने से एक मरीज सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

 कुन्नामकुलम पुलिस ने पीटीआई-भाषाको बताया कि फेमिना (20) नामक युवती को सांस लेने में तकलीफ के कारण एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में चालक का एंबुलेंस पर से नियंत्रण खो गया और वाहन पेड़ से टकरा गया।

पुलिस के अनुसार इस घटना में युवती के साथ ही उसके पति आबिद (35) तथा रिश्तेदार रहमत (48) की भी मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ प्रारंभिक जांच के अनुसार एंबुलेंस के तेज गति से चलने के कारण यह दुर्घटना हुई।’’

उन्होंने बताया कि एंबुलेंस चालक शुहैब (29) तथा उसके साथ मौजूद फारिस (20) और सादिक (21) इस दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए, उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest