Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अमेरिकाः पुलिस की गोलीबारी से लोग नाराज़, किया विरोध प्रदर्शन

मिनियापोलिस में पुलिस की गोलीबारी से 20 वर्षीय डौंटे राइट की मौत ऐसे समय में हुई है जब शहर में डेरेक चौविन की सुनवाई जारी है। पूर्व पुलिस अधिकारी चौविन कुछ समय पहले हुई जॉर्ज फ़्लॉइड की हत्या का मुख्य आरोपी है।
अमेरिकाः पुलिस की गोलीबारी से लोग नाराज़, किया विरोध प्रदर्शन

पुलिस की गोलीबारी में एक अन्य अश्वेत व्यक्ति की मौत के बाद अमेरिका के मिनेसोटा प्रांत में मिनियापोलिस में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ। रविवार 11 अप्रैल को दोपहर के समय मिनियापोलिस में ब्रुकलिन सेंटर के पास एक पुलिस अधिकारी ने 20 वर्षीय डौंटे राइट को उस समय गोली मार जब वह अपनी कार में था। राइट को तब गोली मारी गई थी जब उसे कथित यातायात उल्लंघन के चलते पकड़ा गया था।

पुलिस ने कहा कि ये गोलीबारी तब हुई जब हिरासत में लेने के दौरान राइट अधिकारियों से भागने की कोशिश कर रहा था। इस गोलीबारी के चलते कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे राइट का साथी घायल हो गया। पुलिस अभी तक यह खुलासा नहीं कर पाई है कि राइट को क्यों गिरफ्तार किया जा रहा था या उसे हिरासत में क्यों लिया गया था।

राइट की मां के अनुसार वह उससे बातचीत कर रही थीं जब पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए खींचा था।

ये गोलीबारी ऐसे समय हुई है जब एक साल से भी कम समय में जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद से मिनियापोलिस इस मामले से निपटने की कोशिश कर रहा है। यहां फ्लॉयड की हत्या के आरोप का सामना कर रहे मुख्य आरोपी पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चैविन पर सुनवाई जारी है।

राइट के लिए न्याय की मांग करते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारी ब्रुकलिन सेंटर पुलिस स्टेशन के पास इकट्ठा हो गए। शहर में तैनात दर्जनों दंगा रोधी पुलिस से प्रदर्शनकारियों का सामना हुआ। पुलिस ने इलाके को खाली कराने के लिए हिंसक कार्रवाई करते हुए आंसू गैस के गोले दागे।

फ्लॉयड की मौत के बाद ये शहर नस्लवाद और पुलिस हिंसा के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का केंद्र बन गया था। मिनियापोलिस में इस आंदोलन ने पुलिस उन्मूलन की राष्ट्रव्यापी आह्वान को भी प्रेरित किया। इसके कारण आखिरकार नगर परिषद को मिनियापोलिस पुलिस विभाग को भंग करने का पहला प्रस्ताव पारित करना पड़ा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest