Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गाजा पर इजरायल युद्ध को लेकर अमेरिका असमंजस में 

अमेरिका को उम्मीद है कि जब सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और जॉर्डन जैसे मित्र अरब देशों की मदद से हालात को शांत करने और संघर्ष-विराम तक पहुंचने को संभव बना सकते हैं।
America
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (एल) और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एक संवाददाता सम्मेलन में प्रेस से बात करते हुए, तेल अवीव, 12 अक्टूबर, 2023 को

गाजा पर युद्ध के मामले में बाइडेन प्रशासन को इजरायल का पूरा समर्थन करते हुए देखा जाएगा लेकिन वाशिंगटन गाजा पर सैन्य अभियानों में शामिल नहीं होगा बजाय इसके वह युद्धरत इलाके से भागने वाले असहाय नागरिकों को बाहर निकालने के लिए रास्तों की व्यवस्था में लगेगा। 

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की गुरुवार को इजरायल यात्रा के समापन पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीन बातें बताई गईं। पहला, बाइडेन प्रशासन को इजरायल की सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए उसका पूरा समर्थन करते हुए देखा जाएगा लेकिन वाशिंगटन गाजा के खिलाफ किसी भी सैन्य अभियान में शामिल नहीं होगा बजाय इसके वह युद्धरत इलाके से भाग रहे असहाय नागरिकों के लिए दक्षिण में निकास मार्गों की व्यवस्था करेगा। 

दूसरा, वाशिंगटन की सर्वोच्च प्राथमिकता इस समय उन इलाकाई देशों के साथ बातचीत करना है जो बंधक मुद्दे पर बातचीत करने के मामले में हमास पर प्रभाव डाल सकते हैं। इजराइल में 14 अमेरिकी नागरिकों का अब तक कोई अता-पता नहीं है। (व्हाइट हाउस ने पुष्टि की कि लड़ाई में मरने वालों की संख्या में अब कम से कम 27 अमेरिकी हैं।) 

तीसरा, अमेरिका हिजबुल्ला की ओर से युद्ध को बढाने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए इलाकाई देशों के साथ समन्वय करेगा। हालांकि अमेरिका आने वाले वक़्त में गाजा सैन्य ऑपरेशन के इजरायली नेतृत्व के प्रस्ताव को नहीं रोक सकता है और न ही ऐसा करेगा लेकिन वह इससे आश्वस्त नहीं रहेगा. 

ब्लिंकन ने किसी भी प्रत्यक्ष अमेरिकी सैन्य भागीदारी के बारे में कोई आश्वासन नहीं दिया है और स्थिति को देखते हुए इसकी संभावना भी कम है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ब्लिंकन युद्ध के ढोल सुन सकते थे लेकिन उन्होंने इजरायल (और क्षेत्र) के भविष्य पर भी अपनी नज़र रखी। जहां वह खुद शांति से रहेगा। इस इलाके के साथ जुड़ेगा ताकि आर्थिक समृद्धि बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जा सके - रूपक के रूप कहा जाए तो, यह बाइबिल के मसीहाई इरादे के तहत अपनी तलवारों को हलके में पीटना है। 

कहने का मतलब यह है कि इजरायल द्वारा पानी में बड़े पैमाने पर शक्ति प्रदर्शन के बावजूद, विध्वंसक और अन्य नौसैनिक संपत्तियों और लड़ाकू विमानों के साथ दो विमान वाहक पोतों की तैनाती के चलते बाइडेन प्रशासन संघर्ष के व्यापक युद्ध में फैलने के बारे में गहराई से असहज लग रहा है। अगर अमेरिका को लगता है कि यह एक तबाही है जिसे इजरायल होने दे रहा है तो यह पूरी तरह से उसका निजी विचार बना हुआ है।

ब्लिंकन के तेल अवीव जाने के दौरान अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष माइकल मैककॉल ने बुधवार को वाशिंगटन में संवाददाताओं से कहा, ''हम जानते हैं कि मिस्र ने तीन दिन पहले इजरायलियों को चेतावनी दी थी कि इस तरह की घटना हो सकती है। मैं बहुत अधिक गुप्त/वर्गीकृत जानकारी में नहीं जाना चाहता लेकिन एक चेतावनी दी गई थी। मुझे लगता है कि सवाल यह है कि इसे किस स्तर पर दिया गया था।“

मैककॉल के वाशिंगटन में संवाददाताओं से बात करने के तुरंत बाद मिस्र के एक अज्ञात अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इजरायल को पुष्टि की कि काहिरा के एजेंटों ने अपने इजरायली समकक्षों को हमास के हमले की योजना के बारे में चेतावनी दी थी लेकिन यह चेतावनी नेतन्याहू के कार्यालय तक नहीं पहुंच पाई थी।

ये खुलासे इजरायल सरकार को शर्मिंदा करेंगे क्योंकि शनिवार के आश्चर्यजनक हमले को इजरायल की खुफिया सेवाओं द्वारा एक विनाशकारी विफलता के रूप में देखा जा सकता है। गुरुवार को एक कठोर स्पष्ट बयान में इजरायल रक्षा बलों के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल हर्जी हैलेवी ने स्वीकार किया कि, "आईडीएफ हमारे राष्ट्र और उसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है और हम शनिवार सुबह ऐसा करने में विफल रहे। हम देखेंगे इसकी जांच करेंगे लेकिन अभी तो युद्ध का समय है।''     

यह विफलता तेल अवीव में निर्णय लेने की प्रक्रिया को प्रभावित करेगी। जनरल हैलेवी ने हमास को 'जानवर' और 'निर्दयी टेररिस्‍ट' करार दिया है जिन्होंने पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अकल्पनीय कृत्य किए हैं। उन्होंने कहा कि आईडीएफ "इस समय की भयावहता और हमारे कंधों पर आने वाले मिशन की भयावहता को समझता है।

”जनरल ने कहा कि, "गाजा पट्टी के शासक याह्या सिनवार ने इस भयानक हमले का फैसला किया और इसलिए वह और उसके तहत पूरी प्रणाली मृत व्यक्ति हैं," जनरल ने कहा, "उन पर हमला करने और उन्हें और उनके संगठन को नष्ट करने" के साथ-साथ "गाजा कभी भी पहले जैसा नहीं दिखेगा।" 

कोई गलती न हो इजरायल का उद्देश्य हमास संरचनाओं को गंभीर नुकसान पहुंचाने के लिए शक्तिशाली बंकर-बस्टिंग बमों सहित अपने सबसे उन्नत हथियारों के साथ भारी बल का इस्तेमाल करना होगा ताकि आंदोलन कई वर्षों तक सशस्त्र संघर्ष का ख्वाब न देख सके। किसी भी दिन ग्राउंड ऑपरेशन की उम्मीद की जा सकती है। 

यह असंभव है कि ब्लिंकन ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को क्रूर सैन्य ऑपरेशन के साथ आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की होगी। उन्होंने मीडिया से कहा कि अमेरिका इस बात को  इजरायल पर छोड़ना चाहेगा कि उसे क्या करने की जरूरत है। इस बीच, अमेरिकी तैनाती का उद्देश्य न केवल निगरानी बढ़ाना, संचार पर निगरानी करना और हमास को अधिक हथियार हासिल करने से रोकना होगा बल्कि यह तैनाती निवारक के रूप में भी काम करेगी.  

इसका मतलाब, अमेरिका निष्क्रिय रहने का जोखिम नहीं उठा सकता है। वाशिंगटन के पास गाजा में आने वाले दिनों और हफ्तों में अपेक्षित लड़ाई को सीमित करने के अलावा कोई चारा नहीं है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह अन्य देशों में न फैले। इस प्रकार, अमेरिकी बल की तैनाती विशेष रूप से हिजबुल्लाह के लिए एक निवारक के रूप में काम करेगा, जिसके पास 150,000 मिसाइलों का एक विशाल शस्त्रागार है जिनके जारी इजरायल के प्रमुख शहरों को निशाना बनाया जा सकता है। संभावित रूप से न केवल गाजा में बल्कि लेबनान में भी व्यापक युद्ध का कारण बन सकता है और दूसरों को इस संघर्ष में खींच सकता है। 

इजरायल ने गुरुवार को सीरिया में दमिश्क और अलेप्पो में हवाई अड्डों को एक साथ मिसाइल हमलों की सेवा से बाहर कर दिया। संभवतः ऐसा लेबनान तक पहुंचने की सुविधा को रोकने के लिए किया गया है। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुलाहियान को इस सप्ताह के अंत में सीरिया और लेबनान की यात्रा करनी थी।

पिछले चार दशकों में, अमेरिका और ईरान ने टकराव से बचने के लिए जमीनी हकीक़त को ध्यान में रखते ही नियम निर्धारित किए हैं जो खतरनाक समय में एक-दूसरे के साथ संवाद करने की एक अच्छी कला है। इस बार भी ऐसा हो रहा है।

निश्चित रूप से, संघर्ष की स्थिति पर मंगलवार को सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी का भाषण, जिसका ईरानियों द्वारा हिब्रू में अनुवाद किया गया था और जिसे अभूतपूर्व कदम के रूप में प्रसारित किया गया था, ने इजरायल और अमेरिका दोनों को तीन भागों में एक सूक्ष्म संदेश दिया, जो अनिवार्य रूप से संकेत देता है कि तेहरान संघर्ष में शामिल होने का इरादा नहीं रखता है। (मेरा ब्लॉग देखें ईरान अपने सर्वनाश युद्ध के खिलाफ इजरायल को चेतावनी देता है। 

बदले में, अमेरिका ने संकेत दिया है कि उसके पास खुफिया जानकारी है जो जताती है कि प्रमुख ईरानी नेता इजरायल पर हमास के हमलों से आश्चर्यचकित थे। इसी तरह, बुधवार को सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की फोन पर बातचीत - उनकी पहली बातचीत जो तेहरान के साथ हुई में भी "चल रहे तनाव को रोकने" के प्रयासों पर जोर दिया गया। 

'ज्ञात अज्ञात' परिदृश्य

फिर भी, बड़ा सवाल यह है कि बाइडन प्रशासन गाजा में किसी भी इजरायली सैन्य घुसपैठ की सफलता के बारे में कितना आश्वस्त होगा यह देखना बाकी है। तेल अवीव में संवाददाता सम्मेलन के दौरान ब्लिंकन ने पिछले अनुभवों से सीखे गए 'सबक' के महत्व को सूक्ष्म तरीके से रेखांकित किया। मुद्दा यह है कि इजरायल 2.1 मिलियन लोगों की घनी आबादी वाले इलाके  में शहरी युद्ध में शामिल होगा।

गाजा में प्रति वर्ग किमी औसतन 5,500 लोग रहते हैं, और इजरायल के उन्नत अमेरिकी हथियारों के कारण भारी तादाद में नागरिक हताहत हो सकते हैं, जिससे यूरोप सहित अंतरराष्ट्रीय आक्रोश पैदा होगा, और न केवल इजरायल बल्कि अमेरिका की भी निंदा होगी। हालांकि, इजरायल विद्रोही मूड में है और नेतन्याहू संघर्ष विराम के लिए सहमत होने से पहले कम से कम ऑपरेशन के कुछ लक्ष्यों को हासिल करना चाहेगा।

इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर लेबनान और गाजा में पिछले अनुभवों ने कोई सबक लिया है तो इजरायल को इससे बाहर निकालने की एक रणनीति की जरुरत है। कॉलिन पॉवेल का पॉटरी बार्न नियम खेल चालू है - 'आप इसे झुका दो, आप इसके मालिक बन जाओगे।

गाजा पर एक विस्तारित कब्जा एक बेहद खतरनाक परिणाम होगा, जो हमास की गहरी आर्थिक, धार्मिक और सामाजिक जड़ों को देखते हुए बड़े जोखिमों से भरा होगा। यहां यह कहना काफी होगा कि इजरायली सेना को "सफलता" पाने आवर बाहर निकलने में कड़ी मेहनत करनी होगी।

इसके अलावा, अगर वेस्ट बैंक में अन्य फिलिस्तीनी समूह और संगठन हमास के रणनीतिक लक्ष्यों को आगे बढ़ाने वाले निर्णय लेते हैं तो सभी दांव बंद हो जाएंगे क्योंकि इजरायली सेना को दो मोर्चों पर युद्ध का सामना करना पड़ेगा। वास्तव में, वेस्ट बैंक में एक तीसरे युद्ध की ज़मीन तैयार है।  

और ऐसी पृष्ठभूमि में लाभ हमास को जाएगा जो खुद को फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के बाद, संभावित रूप से उपयुक्त और शायद एकमात्र विकल्प के रूप में खुद को पेश करेगा, जो अब 87 वर्ष के हैं।

फिर, सबसे खराब स्थिति में भी, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि अरब इजरायल की आबादी हमास से प्रेरणा ले सकती है और अगर 2021 में उनका हिंसक विस्फोट कुछ भी हो तो इजरायल राज्य की दीर्घकालिक व्यवहार्यता की इससे जांच की जाएगी।

यह कहना काफी होगा कि सबसे अच्छा समाधान इजरायल में शासन में एक बड़े बदलाव में निहित है जो जबरदस्ती और क्रूर बल को अपनी ताक़त न मानता हो। ब्लिंकन की टिप्पणी यह सुझाव देती है कि अमेरिका को उम्मीद है कि जब सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और जॉर्डन जैसे मित्र अरब देशों की मदद से हालात को शांत करने और संघर्ष-विराम तक पहुंचने को संभव बना सकते हैं।  

बेशक, इसमें जितना अधिक समय लगेगा, अमेरिका-इजरायल संबंधों पर उतना ही अधिक दबाव पड़ेगा और बाइडन प्रशासन के लिए नेतन्याहू के साथ पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों में संतुलन बनाए रखना उतना ही कठिन हो जाएगा। मूल रूप से, इज़राइल को नई हकीक़त को समझना होगा कि वे अब अजेय नहीं हैं या पश्चिम एशियाई क्षेत्र में प्रमुख शक्ति नहीं हैं।  

(एम.के. भद्रकुमार एक पूर्व राजनयिक हैं। वे उज्बेकिस्तान और तुर्की में भारत के राजदूत रह चुके हैं। व्यक्त विचार व्यक्तिगत हैं।)

मूल अंग्रेजी लेख का पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: 

US in a Quandary Over Israel’s war on Gaza

 

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest