आज़ाद मार्केट में एक निर्माणाधीन इमारत ढही, पांच लोग घायल

नयी दिल्ली: दिल्ली के आजाद मार्केट में शुक्रवार को सुबह चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढहने से पांच लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ यह घटना बहुत ही दुखद है। राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है तथा मैं जिला प्रशासन से जानकारियां ले रहा हूं।’’
हादसा बेहद दुखद है। राहत और बचाव का काम चल रहा है, ज़िला प्रशासन से मैं सारी जानकारी ले रहा हूँ। https://t.co/roszLQE8es
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 9, 2022
दमकल विभाग के अनुसार, इस घटना के बारे में सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक फोन आया।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि शायद ‘‘ओवरलॉडिंग’’ की वजह से इमारत ढह गई।
कलसी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।