Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पाकिस्तान में सेना ने डॉक्टरों को पीपीई देने का किया वादा

बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में 47 डॉक्टरों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था।
पाकिस्तान
Image courtesy: Prabhasakshi

क्वेटा (पाकिस्तान): पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को वादा किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से लड़ने में रक्षा कवच उपकरण (पीपीई) की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के बाद कुछ समय के लिए जेल भेजे गए डॉक्टरों को वह उपकरण मुहैया कराएंगे।

बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में 47 डॉक्टरों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। प्रांतीय प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने बताया कि बाद में उसी दिन इन डॉक्टरों को रिहा कर दिया गया।

मंगलवार को सेना ने एक बयान में कहा, ‘ पीपीई समेत अन्य आपात चिकित्सीय उपकरणों को क्वेटा भेजा जा रहा है।’’

इनमें से कुछ डॉक्टरो का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ गलत व्यवहार किया और उनके कुछ सहकर्मियों के साथ मार-पीट भी की। हालांकि इन डॉक्टरों ने अपने नाम नहीं बताए क्योंकि इस बयान के बाद उन पर कार्रवाई हो सकती है।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने से दो डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक संक्रमण के 4,004 मामले आए हैं और उनमें से 54 की मौत हो चुकी है। इनमें से कई मामले पड़ोसी देश ईरान के तीर्थस्थलों से लौटकर आने वाले लोगों से जुड़े हैं। पाकिस्तान में 14 अप्रैल तक बंद है।

वहीं ईरान के अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों में लक्षण नहीं दिख रहे हैं, अब जांच का दायरा बढ़ाकर उन तक भी ले जाएगा। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस बीमारी को नियंत्रण में लाने में मध्य मई तक का समय लग सकता है।

पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस के 109,000 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 4,600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जॉर्डन में 350 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और छह लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं मिस्र में रमजान महीनें में सभी तरह के उत्सव और देर शाम धार्मिक प्रार्थनाओं पर रोक लगा दी गई है। धार्मिक मंत्रालय ने कहा है कि मस्जिद इफ्तार का आयोजन नहीं करेंगे।

वहीं इजराइल ने मंगलवार को कहा कि वह रविवार से सार्वजनिक स्थलों पर ज्यादातार लोगों के लिए मास्क पहनने की जरूरत अनिवार्य कर रहा है।

इजराइल में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 9,200 से ज्यादा है और 65 लोगों की मौत हो गई है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest