Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

भाजपा को अडानी से चुनावी चंदा मिलता है, इसलिए वह उन्हें बचा रही है: छत्तीसगढ़ कांग्रेस

"केंद्र सरकार अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों में कथित अनियमितताओं पर पर्दा डाल रही है क्योंकि भाजपा को उनसे चुनावी चंदा मिलता है।"
congress

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों में कथित अनियमितताओं पर पर्दा डाल रही है क्योंकि भाजपा को उनसे चुनावी चंदा मिलता है।

कांग्रेस महासचिव और छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा ने अडानी समूह के खिलाफ अमेरिकी कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ के आरोपों की जांच शुरू करने में केंद्र की विफलता पर यहां एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

विरोध मार्च अंबेडकर चौक से शुरू हुआ और राजभवन पर समाप्त हुआ, जहां पार्टी के नेताओं ने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच की मांग करते हुए राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा।

शैलजा ने सवाल किया, “हिंडनबर्ग को अडानी के खिलाफ खुलासा किए हुए काफी समय हो गया है, लेकिन अभी तक न तो प्राथमिकी दर्ज की गई है और न ही किसी तरह की जांच के आदेश दिए गए हैं? मोदी सरकार चुप क्यों है?”

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और मोदी सरकार इस मुद्दे पर इसलिए चुप हैं क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी को अडानी से चंदा मिलता है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा कि अडानी समूह द्वारा की गई ‘‘धोखाधड़ी’’ की जांच के आदेश देने से प्रधानमंत्री और केंद्र क्यों डर रहे हैं।

(न्यूज़ एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest