Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

भाजपा के कदम से विरोधी पार्टियों की एकता और मजबूत होगी : विपक्षी दल

‘‘महाराष्ट्र के घटनाक्रम ने वर्ष 2024 में तानाशाही को हराकर लोकतंत्र को वापस लाने की दिशा में काम करने के हमारे संकल्प को और मजबूत किया है।’’
Opposition
फ़ोटो : PTI

सरकार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोधियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए विपक्षी दलों ने सोमवार को दावा किया कि इस तरह के कदम से विपक्ष की एकता और मजबूत होगी। 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार और आठ अन्य पार्टी विधायकों के महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने को लेकर भाजपा पर तीखा प्रहार किया। 

रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘कल जब भाजपा की वाशिंग मशीन मुंबई में ‘आईसीई’ (आयकर विभाग, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय) के डिटर्जेंट के साथ फिर से शुरू हुई, तब विपक्षी एकता को भाजपा प्रेरित श्रद्धांजलि देने की शुरुआत हो गई। ये शोक संदेश लिखने वाले हाताश होंगे।’’ 

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मुंबई में चलाए गए अभियान से अगर कुछ मजबूत हुआ है, तो वह है विपक्ष का संकल्प।’’ उन्होंने इसी के साथ ‘मोदी वाशिंग पाउडर’ की तस्वीर साझा की, जिस पर ‘सारे दाग चुटकियों में धुल जाएंगे’ लिखा था। 

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता डेरेक ओ ब्रायन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी सहित अन्य विपक्षी नेताओं ने भी भाजपा पर वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता कायम करने की कोशिशों को नाकाम करने के इरादे से जांच एजेंसियों के इस्तेमाल का खौफ दिखाने का आरोप लगाया।

कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘हम फासीवादी और अलोकतांत्रिक ताकतों को हराने के अपने संकल्प को लेकर प्रतिबद्ध हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘पटना में सभी विपक्षी दलों की बैठक की अपार सफलता के बाद हम अगली बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में करने जा रहे हैं। हम फासीवादी और अलोकतांत्रिक ताकतों को हराने तथा देश को आगे ले जाने के लिए एक साहसिक दृष्टिकोण पेश करने के अपने दृढ़ संकल्प पर अडिग हैं।’’

रमेश के ट्वीट का जवाब देते हुए टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भाजपा पर कटाक्ष किया और कांग्रेस नेता से पूछा कि वह यह वाशिंग पाउडर हासिल करने में कैसे सफल हुए, जबकि ऐसा प्रतीत होता है कि महाराष्ट्र में इसका भंडार खत्म हो गया है। 
ओ ब्रायन ने लिखा, ‘‘मैं हतप्रभ हूं कि आपको अपने ट्वीट में इस्तेमाल के लिए इस वाशिंग पाउडर का एक पैकेट कैसे मिल गया। इस वाशिंग पाउडर के सभी पैकेट और वाशिंग मशीन मुंबई के वर्ली और महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में बिक गए हैं।’’

बाद में तृणमूल नेता ने यह भी कहा, ‘‘महाराष्ट्र के घटनाक्रम ने वर्ष 2024 में तानाशाही को हराकर लोकतंत्र को वापस लाने की दिशा में काम करने के हमारे संकल्प को और मजबूत किया है।’

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भी राकांपा के प्रति समर्थन जताया, जिसे विभाजन का सामन करना पड़ा है।

सूत्रों ने बताया कि स्टालिन ने राकांपा प्रमुख शरद पवार से फोन पर बात की और उन्हें भाजपा के खिलाफ लड़ाई में द्रमुक के समर्थन का संदेश दिया। 

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि विपक्षी एकता से भयभीत भाजपा ने ‘राकांपा’ को तोड़ा है। उन्होंने दावा किया कि सत्तरूढ़ पार्टी सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग विपक्ष को डराने-धमकाने और तोड़ने के लिए कर रही है।

महबूबा ने जम्मू में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘पार्टियों में जोड़-तोड़ विपक्षी एकता के डर की वजह से हो रहा है। (महाराष्ट्र में) जो भी हुआ, वह इसका सबूत है।’’ 

उन्होंने कहा कि भाजपा का कृत्य भारत की जीवंत लोकतंत्र और ‘सॉफ्ट पावर’ की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है। 

महबूबा ने कहा, “भारत एक जीवंत लोकतंत्र और ‘सॉफ्ट पावर’ के रूप में दुनियाभर में प्रसिद्ध है। आप इस छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं और इसे नष्ट कर रहे हैं। इससे विपक्ष की एकता टूटेगी नहीं, बल्कि और मजबूत होगी।’’

वहीं, येचुरी ने आरोप लगाया कि जब मणिपुर जातीय हिंसा से तबाह हो रहा है, तब सत्तारूढ़ दल ‘विपक्ष को तोड़ने’ की एक और कोशिश में जुटा हुआ है। 

उन्होंने कहा, ‘‘जब मणिपुर हिंसा की नयी घटनाओं से जल रहा है, तब भाजपा विपक्ष को तोड़ने की एक और कोशिश में संलिप्त है। अब चुनाव के कोई मायने नहीं हैं, क्योंकि ईडी/सीबीआई हथियार के रूप में सरकार गठन में मदद कर रही हैं।’’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest