Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बेल्जियम के श्रमिक सामाजिक सुरक्षा के बचाव के लिए सड़क पर उतरे

श्रमिकों ने सरकार से मांग की कि सामाजिक सुरक्षा में नियोक्ता की तरफ से दी जानी वाली सहायता में कमी करने के लिए व्यापार समर्थित नीतियों को बंद करें।
Belgium
जनरल ऑफ फेडरेशन ऑफ बेल्जियम लेबर (एबीवीवी/एफजीटीबी) द्वारा मंगलवार को बुलाए गए देशव्यापी हड़ताल में 20,000 से अधिक श्रमिकों ने ब्रुसेल्स में रैली निकाली।

मंगलवार 28 जनवरी को सामाजिक सुरक्षा के बचाव में देशव्यापी हड़ताल में शामिल होकर बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हज़ारों मज़दूरों ने रैली निकाला। इस रैली का आह्वान देश में समाजवादी व्यापार जनरल कन्फेड्रेशन ऑफ बेल्जियम लेबर (एबीवीवी/एफजीटीबी) द्वारा आह्वान किया गया था। रैली में शामिल लोगों ने सरकार से बेहतर वेतन और स्वास्थ्य बीमा की मांग की है।

रैली भीड़ को संबोधित करते हुए अपने बयान में एबीवीवी ने आरोप लगाया है कि 2016 और 2018 के बीच सरकार की व्यावसायिक समर्थित नीतियों के चलते सामाजिक सुरक्षा में नियोक्ता का योगदान 32.4% से घटकर 25% हो गया (इसकी लागत लगभग 5.8 बिलियन यूरो / 6.3 बिलियन यूएसडी है)। यह तरीका नियोक्ताओं की मदद कर रहा है जिसे सामाजिक सुरक्षा के वित्तपोषण को स्थिर करने के लिए बंद कर देना चाहिए।

एबीवीवी ने मांग की कि “65 वर्ष की आयु में सांविधिक पेंशन होनी चाहिए, 60% के बजाय औसत वेतन के 75% के बराबर पेंशन होनी चाहिए और 1,500 यूरो / 1651 अमरीकी डालर की न्यूनतम पेंशन होनी चाहिए। कीमतों में वृद्धि के साथ पेंशन को स्वतः बढ़ाया जाना चाहिए

1500 यूरो की न्यूनतम पेंशन के लिए देश में सक्रिय रूप से मुहिम चलाती रही बेल्जियम में वर्कर्स पार्टी (पीटीबी/पीवीडीएभी प्रदर्शनकारियों में शामिल हुई और अपनी एकजुटता दिखाई। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ बेल्जियम (पीसीबी/सीपीबीके कैडर भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

साभार :पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest