Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बेलसोनिका मज़दूरों की हड़ताल दूसरे दिन जारी, कंपनी में भारी पुलिस बल तैनात

यूनियन लगातार ठेका प्रथा के ख़ात्‍मे, यूनियन पर हो रहे हमले, निलंबित व बर्खास्त मज़दूरों की कार्य बहाली, फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के नाम पर छिपी छंटनी पर रोक लगाने, चार घोर मज़दूर विरोधी लेबर कोड्स को रद्द करने इत्यादि मांगों के लेकर संघर्ष कर रहा है।
Strike
Photo Courtesy : Sabrangindia.in

हरियाणा के मानेसर में स्थित ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बेलसोनिका के मानेसर स्थित प्लांट में कर्मचारी कल से हड़ताल पर है । कर्मचारी कल यानि 30 मई से फैक्ट्री के अंदर ही सीट इन प्रोटेस्ट पर बैठे है जबकि उनके बर्खास्त साथी और कर्मचारियों के परिजन कंपनी गेट के बाहर धरने पर बैठे है । पिछले कुछ वर्षों से प्रबंधन और मजदूर यूनियन मे तकरार जारी है । पिछले दो सालों से मजदूरों की छंटनी और मजदूरों को आरोप पत्र जारी किए जा रहे हैं। कंपनी प्रबंधन के मजदूर विरोधी कारवाई के खिलाफ मजदूरों की चुनी यूनियन बेलसोनिका ऑटो कॉम्पोनेंट इंडिया इम्पालॉइज यूनियन संघर्ष कर रही है । 

 बेलसोनिका यूनियन छिपी छंटनी, ठेका प्रथा, बर्खास्त व सस्पेंड साथियो की बहाली को लेकर दिनांक 04 मई 2023 से क्रमिक भूख हड़ताल पर है। धरने के 27 दिन बीत जाने के बाद भी प्रबंधन, श्रम विभाग व प्रशासन मजदूरो की कोई सुध लेने तक नही आया। बेलसोनिका प्रबंधन ने यूनियन धरने को उठान के लिए दिनांक 30 मई 2023 को साय 3 बजे यूनियन को एक पत्र दिया। लंबित मुद्दों पर बातचीत कर हल करने की बजाय प्रबंधन लगातार प्लांट में उकसावे पूर्ण कार्यवाही कर धरने को उठाना चाहता है। 

  यूनियन ने अपने बयान में जानकारी दी है कि दिनांक 30 मई 2023 को ही यूनियन ने साय 3:20 बजे दोनों शिफ्टों के फैक्ट्री में मौजूद हो जाने के बाद हड़ताल कर दी। कल रात को 9 बजे से सुबह 4 बजे तक सहायक श्रमायुक्त महोदय व श्रम निरीक्षक महोदय की मध्यस्थता में वार्ता हुई। लेकिन लगभग 7 घंटे चली इस वार्ता में प्रबंधन का वही अड़ियल रवैया रहा कि यूनियन पहले हड़ताल और धरना उठाए उसके बाद हम यूनियन से बात करेंगे।

   आज हड़ताल का दूसरा दिन है। कोई समाधान अभी तक नही निकला है। प्रबंधन ने पुलिस बल को फैक्ट्री के अंदर तैनात कर दिया है। हमारे परिवार भी धरने पर पहुंच चुके हैं। अतः बेलसोनिका यूनियन सभी ट्रेड यूनियनों व फैक्ट्री यूनियनों से अपील करती है कि यूनियन के धरने पर पहुंच कर हमारा हौसला बढ़ाए।

इससे पहले 8 अप्रैल को अपने संघर्ष व्यापक जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से बेलसोनिका मजदूर यूनियन दिल्ली आया और संसद के पास जंतर मंतर पर एक प्रेस वार्ता की। इस वार्ता मे उन्होंने अपनी तथा अपने संघर्ष की तो बात की ही लेकिन पूरे ही औद्योगिक क्षेत्र में चल रही कंपनियों की तानाशाही तथा मजदूर विरोधी कृत्यों को भी लोगों के सामने रखा ।

 यूनियन लागतार ठेका प्रथा के खात्मे, यूनियन पर हो रहे हमले, निलंबित व बर्खास्त मजदूरों की कार्य बहाली, फर्जी दस्तावेजों के नाम पर छिपी छंटनी पर रोक लगाने, चार घोर मजदूर विरोधी लेबर कोड्स को रद्द करने इत्यादि मांगों के लेकर संघर्ष कर रहा है। 

यूनियन का आरोप है कि बेलसोनिका फैक्ट्री प्रबंधन पिछले 2 वर्षों से 10-15 वर्षों से कार्य कर रहे स्थाई श्रमिकों व सात - आठ वर्षो से कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों को फर्जी दस्तावेजों का हवाला देकर, उन्हें काम से निकालना चाहता है। प्रबंधन ने लगभग 30 परमानेंट श्रमिकों को तथा चार ठेका श्रमिकों को फर्जी दस्तावेजों का हवाला देकर आरोप पत्र जारी किए तथा उनकी घरेलू जांच कार्यवाही पूरी कर "सेवा बर्खास्तगी के प्रस्ताव" सहित द्वितीय कारण बताओ नोटिस भी जारी कर चुका है। केवल बेलसोनिका प्रबंधन ही नहीं अपितु गुड़गांव, मानेसर, बावल, धारूहेड़ा की कई फैक्ट्रियों का प्रबंधन इस तरह की प्रक्रिया अपना रहा है। हाई लेक्स, बजाज, सनबीम इत्यादि फैक्ट्री का प्रबंधन यही प्रक्रिया अपनाकर श्रमिकों को वीआरएस दे चुका है। लुमैक्स के फैक्ट्री प्रबंधन ने 11 मजदूरों को फर्जी दस्तावेजों का हवाला देकर आरोप पत्र देकर, उन्हें सस्पेंड कर चुका है तथा उनकी घरेलू जांच कार्यवाही की जा रही है। फर्जी दस्तावेजों के नाम पर यह गुडगांव-औद्योगिक इलाके में छिपी छंटनी कर बची-खुची मजदूर यूनियन को कमजोर करने तथा तोड़ने की एक साजिश है। ताकि श्रमिकों की "सामूहिक समझौते" की ताकत को खत्म किया जा सके।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest