Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राहुल की यात्रा को संघ नेताओं का समर्थन, लेकिन भाजपा हमलावर

उत्तर प्रदेश में पहुंचते ही राहुल की भारत जोड़ो यात्रा को अयोध्या से संदेश आ गया, और समर्थन मिल गया। वहीं प्रदेश की बड़ी पार्टियों के नेता भी यात्रा में शामिल तो नहीं हुए लेकिन पत्र लिखकर समर्थन ज़रूर कर दिया।
bharat jodo yatra

कांग्रेस के नेता व सांसद राहुल गाँधी की “भारत जोड़ो यात्रा” को “संघ परिवार” से जुड़े लोगों की तरफ से मिले समर्थन ने भारतीय जनता पार्टी को संकट में डाल दिया है। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को यात्रा के दाखिल होने से पहले राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल को एक पत्र भेज कर भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। इसके अलावा संघ के क़द्दावर नेता चंपत राय ने कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कभी भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की निंदा नहीं करता।

संघ से जुड़े नेताओं की यात्रा को लेकर दी गई “सकारात्मक” प्रतिक्रियाओं के बाद,  भाजपा की तरफ से प्रेस कान्फ्रेंस कर उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस पर हमला किया। उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी देश में कांग्रेस द्वारा थोपे गए आपातकाल के लिए जनता से माफी मांगेंगे।

माना जा रहा है कि राहुल की यात्रा के लिए संघ के नेताओं द्वारा दिये गये सकारात्मक सन्देश भाजपा का सियासी खेल बिगाड़ सकते हैं। यही कारण है की 2024 आम चुनावों से पहले राहुल के पक्ष में आये संघ नेताओं के बयानों ने भाजपा में हडकंप मचा दिया है।

यात्रा का राजनीतिक प्रभाव

कांग्रेस के अनुसार राहुल की यात्रा का उपदेश राजनीतिक नहीं बल्कि समाज में फैली साम्प्रदायिकता और नफ़रत को ख़त्म करना है। जबकि भाजपा से जुड़े नेता बताते हैं कि पार्टी 2004 चुनावों से पहले अयोध्या में राममंदिर का उद्घाटन कर के मंदिर का निर्माण श्रेय लेना चाहती है। ताकि आम चुनावों से पहले बहुसंख्यक हिन्दू समाज को “हिंदुत्व” के ऐजेंडा पर लामबंद किया जा सके।

ऐसे में अगर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से प्रमुख विपक्षी दल द्वारा चलाई जा रही मुहिम के लिए सकारात्मक सन्देश और समर्थन आता है तो इस से भाजपा की राजनीतिक समीकरण बिगड़ सकती है।

राहुल के पक्ष में यह सन्देश ऐसे समय में आये हैं जब राहुल कि यात्रा देश के महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में दाखिल हो रही है। प्रदेश में भाजपा आने वाले आम चुनावों को लेकर बैठक कर रही है। कहा जा रहा है कि राहुल की यात्रा देश भर में विपक्ष को भाजपा के विरुद्ध एक करने का काम भी कर रही है।

उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और उनकी सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल के अलावा बहुजन समाज पार्टी ने भी राहुल की यात्रा को अपना समर्थन दिया है। हालांकि इन में से कोई भी दल या उसका नेता यात्रा में शामिल नहीं होगा। लेकिन भाजपा को आशंका है कि अगर विपक्ष एक हुआ तो 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में उस को संकट का सामना करना पड़ सकता है। हाल में ही भाजपा को मैनपुरी लोकसभा और खतौली विधानसभा सीट पर हुए उप चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था।

आचार्य सत्येंद्र दास का पत्र

राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल को पत्र भेज कर भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। कांग्रसी नेता को सोमवार को भेजे एक पत्र में उन्होंने लिखा है कि, आपकी जो यह देश जोड़ने की यात्रा है उसमें आपको सफलता मिले।

आचार्य सत्येंद्र दास ने अपने पत्र प्रसिद्ध प्राचीन कहावत का ज़िक्र करते हुए कहा कि, देश के हित में जो भी कार्य कर रहे हैं, वह वास्तव में “सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय” है। कई दशको से राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी रहे आचार्य सत्येंद्र दास ने आगे लिखा है कि हमारी मंगल कामना है कि आपकी यात्रा सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।

उन्होंने राहुल को लिखा कि 'मैं आशा करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि जिस मिशन के लिए आप लड़ रहे हैं, वह सफल हो, मैं आपको आपके लंबे जीवन का आशीर्वाद देता हूं।

चंपत राय का समर्थन

वही दूसरी तरफ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंगलवार को राहुल की भारत जोड़ो यात्रा की सराहना की है। चंपत राय ने कहा कि एक 50 वर्षीय नौजवान इस ठंड में देश में पैदल चल रहा है, ये प्रशंसनीय है। उन्होंने ने मीडिया से कहा कि अगर एक नौजवान देश को समझ रहा और 3,000 किमी पैदल चल रहा है तो हम इसकी प्रशंसा ही करेंगे।

आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद् के बड़े नेता कहे जाने वाले चंपत राय ने कहा कि “देश में पैदल चल रहे एक युवक का मैं आभार व्यक्त करता हूं,  मैं उसके इस कदम की सराहना करता हूं।” राय ने कहा, “इसमें कुछ भी गलत नहीं है। मैं “संघ” का कार्यकर्ता हूं और आरएसएस कभी भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की निंदा नहीं करता।”

फैजाबाद सर्किट हाउस में मंगलवार देर शाम ट्रस्ट की बैठक में शामिल होने के बाद चंपत राय ने मीडिया से कहा कि, “मैं तो कहता हूं कि आप सबको भी हिंदुस्तान की पदयात्रा करके भारत का अध्ययन करना चाहिए।”

बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

जबकि राहुल की यात्रा के प्रदेश में प्रवेश के साथ ही भाजपा ने राहुल और कांग्रेस पर हमला करना शुरू कर दिया। लखनऊ में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को कहा, "यात्रा को चीन से फंडिंग की जा रही है। राहुल की यात्रा उत्तर प्रदेश में नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश को छूते हुए निकल रही है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग देश के टुकड़े करने वाले गैंग में शामिल थे, आज राहुल और कांग्रेस के साथ खड़े हैं। 'भारत जोड़ो यात्रा' सिर्फ एक नाम है। ये देश को तोड़ने वाले लोग हैं।"

ब्रजेश पाठक ने सवाल किया कि, “कांग्रेस ने जिस तरह आपातकाल लगाया क्या आज तक राहुल गांधी और उनके सयोगियों ने कभी भर्त्सना नहीं की है । क्या राहुल के सहयोगी यह कह पाएंगे कि हमारे नेतृत्व कर्ताओं ने आपातकाल लगाकर गलती की थी?

प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल की हिम्मत ही नहीं जो अमेठी वापस जाकर चुनाव लड़ सकें। पाठक ने आगे कहा कि वह राहुल गांधी ने जो कमल हासन को इंटरव्यू दिया है उसकी कड़ी शब्दों में भर्त्सना है। कांग्रेस केवल चीन का समर्थन करती है और हिंदुस्तान के लोगों का मनोबल गिराती है । ये लोग सेना का मनोबल गिराने वाले हैं।"

कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस नेता अंशु अवस्थी ने कहा कि यात्रा को उत्तर प्रदेश में मिले अपार जन-समर्थन से भाजपा के नेता बौखला गए हैं। इसी कारण से उप-मुख्यमंत्री को “फ्लॉप शो” कहने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ रही है जो “हास्यास्पद” है। अंशु अवस्थी ने कहा कि जनता राहुल और यात्रा के साथ है। क्योंकि राहुल लगातार यात्रा के दौरान में जनता से जुड़े मुद्दों को उठा रहे हैं। बीजेपी पास उसका पर जवाब नहीं है।

राजनीतिक-विश्लेषकों की राय

राजनीतिक विश्लेषक मानते है कि लोग अब साम्प्रदायिक राजनीति से प्रतिकूल असर को देख रहे हैं यही वजह है की राहुल की यात्रा को सफलता मिलती दिखा रही है। प्रसिद्ध पत्रकार शरत प्रधान मानते है लोगों को अब लगने लगा है, कि अगर अब साम्प्रदायिक राजनीति और आगे बढ़ी तो 1947 जैसे ख़राब हालत हो सकते हैं। यही कारण है कि अब अयोध्या से भी साधू समाज देश एकता के लिए किये जा रहे कार्यों को समर्थन दे रहे हैं। हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया के पूर्व संपादक अतुल चंद्रा मानते हैं आरएसएस ने यात्रा की निंदा न कर के स्वयं को बचाया है। क्योंकि राहुल का यही आरोप है कि भाजपा और संघ देश में साम्प्रदायिकता-घृणा का माहौल बनाते हैं। अतुल चंद्रा मानते हैं कि संघ के नेताओ के पत्र और बयान केवल “प्रतीकात्मक” हैं।

यात्रा का दूसरा चरण

बता दें कि मंगलवार सुबह दिल्ली से कांग्रेस सांसद राहुल को भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद में प्रवेश की थी। बुधवार सुबह यात्रा बागपत से आगे बढ़ गई। “जाटलैंड” के नाम से पहचाने जाने वाले बागपत और शामली इलाक़े में कांग्रेस की राजनीतिक पकड़ लंबे समय से कमज़ोर हो रही है। आज यात्रा शामली से गुजरते हुए पांच जनवरी की शाम पानीपत के सनौली होते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगी।

कांग्रेस की यात्रा दुसरे चरण में पंजाब, हिमाचल प्रदेश जाने से पहले उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा में प्रवेश करेगी और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त होगी.राहुल के नेतृत्‍व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई थी और यात्रा अब तक लगभग 3,200 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest