Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिमल जुल्का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त

सुधीर भार्गव के 11 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद सीआईसी का पद रिक्त था। आयोग में (सीआईसी) समेत सूचना आयुक्तों के 11 स्वीकृत पद हैं, जबकि अभी छह सूचना आयुक्त ही हैं।
बिमल जुल्का

दिल्ली: सूचना आयुक्त बिमल जुल्का को शुक्रवार को मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) नियुक्त किया गया। राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। 

विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में जुल्का को केन्द्रीय सूचना आयोग में सीआईसी के पद की शपथ दिलाई।

सुधीर भार्गव के 11 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद सीआईसी का पद रिक्त था। आयोग में (सीआईसी) समेत सूचना आयुक्तों के 11 स्वीकृत पद हैं, जबकि अभी छह सूचना आयुक्त ही हैं।

जुल्का के सीआईसी नियुक्त होने के बाद पांच और सूचना आयुक्तों के पद रिक्त रह गये हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक चयन समिति ने पिछले महीने पूर्व सूचना एवं प्रसारण सचिव जुल्का के नाम की सीआईसी पद के लिए सिफारिश की थी।

नियमों के मुताबिक सीआईसी की नियुक्ति प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक समिति की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। समिति में लोकसभा में विपक्ष के नेता और प्रधानमंत्री द्वारा नामित एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शामिल हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest