Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ब्राज़ील : बोल्सनारो ने कोरोना वायरस संकट को अनदेखा करते हुए टीवी पर की 'सामान्य' रहने की अपील

राष्ट्रपति ने अकेले रहने को मना किया, मीडिया को डर फैलाने के लिए ज़िम्मेदार बताया और कहा कि कोरोना वायरस को 'स्वस्थ' लोगों को हुआ मामूली 'ज़ुकाम' है।
बोल्सनारो

जायर बोल्सनारो ने कोरोना वायरस के दौरान ब्राज़ील के विभिन्न राज्यों के गवर्नरों द्वारा सामाजिक अलगाव(सोशल आइसोलेशन) की योजनाओं की निंदा की और कहा कि मीडिया कोरोना वायरस पर रिपोर्टिंग करने के दौरान ब्राज़ील की जनता में तनाव और दहशत का माहौल पैदा कर रहा है।

उनके अनुसार, राज्य और म्यूनिसिपल अधिकारियों को अब स्थिति सामान्य कर देनी चाहिए। उन्होंने स्कूलों के बंद होने पर सवाल उठाया चूंकि ख़तरा 60 साल से ऊपर के लोगों को है, और फिर से कहा कि इस संकट के दौरान ब्राज़ील को नौकरियाँ सुनिश्चित करनी चाहिए।

उन्होंने यह बातें 24 मार्च को टीवी और रेडियो पर देश को संबोधित करते हुए कहीं। इस भाषण के दौरान बोल्सनारो ने यह भी कहा कि इटली में मीडिया ने ही इस महामारी के बारे में बढ़ा-चढ़ा कर बात की जिसकी वजह से मामले इतने बढ़ गए।

उन्होंने कहा, "मीडिया ने इटली में पीड़ितों की संख्या का ऐलान कर के डर का माहौल पैदा कर दिया था। इटली में वृद्ध आबादी ज़्यादा है, और हमारे यहाँ से एकदम अलग वातावरण है।"

बोल्सनारो ने कहा कि भगवान वैज्ञानिकों को कोरोना का इलाज ढूँढने की शक्ति देगा। उन्होंने फिर से कहा कि यह महामारी "बस सर्दी-ज़ुकाम" है, और 90% संक्रमित लोगों में लक्षण नज़र नहीं आएंगे। आगे राष्ट्रपति ने कह दिया कि चूंकि वो एथलीट रहे हैं इसलिए उन्हें कुछ नहीं होगा।

राष्ट्रपति ने Chloroquine नाम की दवा पर भरोसा जताते हुए उसे कोविड-19 का इलाज करने में सक्षम बताया, जबकि ये अभी तक प्रूव नहीं हुआ है। ये दवाई बाज़ार से ख़त्म हो गई है क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि इस दवाई से कथित तौर पर कोरोना का इलाज हो रहा है।

सोमवार 23 मार्च को अमेरिका के पति-पत्नी ने यह दवाई ली थी, जिसके आधे घंटे बाद वह बीमार हो गए। नेशनल पब्लिक रेडियो के अनुसार, पुरुष की मौत हो गई और महिला को हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा।

कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनिया भर में अभी तक 17 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है और 3 लाख 80 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हैं। ब्राज़ील में अभी तक कोरोना के 2201 मामले सामने आ चुके हैं और 46 लोगों की मौत हो गई है।

राष्ट्रपति की घोषणा के समय, 20:30 बजे, बोल्सेनारो के विरोध में कई शहरों में ताजे केसरोलज़ोस किए गए थे। सामाजिक संकट और सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट पर बोलसनारो की प्रतिक्रिया के विरोध में प्रदर्शन का यह लगातार आठवां दिन है।

साभार :पीपल्स डिस्पैच 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest