Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोविड-19 संकट में बुद्ध का संदेश बहुत महत्व रखता है: गुतारेस  

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने बुद्ध पूर्णिमा के लिए दिए अपने संदेश में कहा है कि भगवान बुद्ध का दिया एकजुटता एवं अन्य लोगों की सेवा करने का संदेश पहले से कहीं अधिक महत्व रखता है।
Buddha message COVID19

 

 संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने वेसाक दिवस (बुद्ध पूर्णिमा) के लिए अपने संदेश में कहा कि जब मानवता कोविड-19 वैश्विक महामारी से जूझ रही हैऐसे में एकजुटता एवं दूसरों की सेवा करने का भगवान बुद्ध का संदेश बहुत मायने रखता है।

उन्होंने कहा कि देश एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करके इस घातक वायरस को फैलने से रोक सकते हैं और इससे उबर सकते हैं।

वेसाक दिवस’ भगवान बुद्ध के जन्मउन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति और उनके निर्वाण की स्मृति में मनाया जाता है।

गुतारेस ने इस बार सात मई को मनाए जाने वाले वेसाक दिवस के लिए अपने संदेश में कहा, ‘‘जब हम भगवान बुद्ध के जन्मउन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति और उनके निर्वाण को याद कर रहे हैंऐसे में हम उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा ले सकते हैं। मानवता कोविड-19 वैश्विक महामारी से पीड़ित हैऐसे में हमें एक सूत्र याद आ रहा है: क्योंकि आप सभी मनुष्य बीमार हैइसलिए मैं भी बीमार हूं’’

गुतारेस ने कहा कि भगवान बुद्ध का दिया एकजुटता एवं अन्य लोगों की सेवा करने का संदेश पहले से कहीं अधिक महत्व रखता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम केवल मिलकर ही कोरोना वायरस को रोक सकते हैं और उससे उबर सकते हैं।’’

दुनियाभर में लाखों बौद्ध अनुयायी वेसाक दिवस मनाएंगेऐसे में गुतारेस ने सभी देशों से अपील की है कि वे करुणा एवं एकजुटता के साथ दूसरों के लिए काम करके और ‘‘एक शांतिपूर्ण दुनिया के निर्माण की प्रतिबद्धता दोहरा कर’’ भगवान बुद्ध की शिक्षाओं पर अमल करें।

 

 

 

 

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest