जहांगीरपुरी में चला बुल्डोज़र क़ानून के राज की बर्बादी की निशानी है
दिल्ली के जहांगीरपुरी में पहले सांप्रदायिकता का जहर घोला गया। सांप्रदायिकता का जहर घोलते समय यह कहा गया कि वहां रहने वाले वहां के नहीं है। बाहरी हैं। बांगलादेशी मुस्लिम हैं। लाख से ज्यादा बांगलादेशी होने की बात कही गयी। कहा गया कि यह इलाका अपराधियों का इलाका है। नशे के इलाके के तौर पर जाना जाता है। लागातार चार दिन तक सांप्रदायिकता का तांडव चलता रहा।
इसके बाद 20 अप्रैल को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष की तरफ से मांग की गयी कि दंगाई लोगों के अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ढा दिया जाए। जहांगीरपुरी के निवासियों को सरकारी नोटिस नहीं दिया गया। बिना नोटिस के उत्तरी दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन बुलडोजर लेकर आगे बढ़ निकली। रोजगार मुहैया करवाने के लिए बनाई गई संपतियों को ढाह दिया गया। अधिकतर उनकी संपतियां तोड़ी गयी जो मुस्लिम समुदाय के थे।
बुलडोजर के जरिये कई लोगों की सम्पतियां बर्बाद कर दी जाती हैं, अगर वकील दुष्यंत दवे, प्रशांत भूषण और पीवी सुरेंद्रनाथ की टीम न्याय के लिए सुप्रीम कोट ना पहुंचती। चीफ जस्टिस एन वी रमन्ना ने आदेश दिया कि अगले आदेश आने तक यथास्थिति बरकरार रखी जाए। अतिक्रमण विरोधी अभियान को रोक दिया जाए। यह आदेश आने के बाद भी बुलडोजर के जरिये मकानों, दुकानों और सम्पतियों को ढाने की कार्रवाई चलती रही। रुकी नहीं। ढाने वालों ने कहा कि उनके पास सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं पहुंचा है। उसके बाद फिर सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा, तब जाकर बुलडोजर की करवाई रुकी। यह सब आधे घंटे तक चलता रहा। यानी जिस समय डिजिटल दुनिया में इंटरनेट के जरिये सेकंड के सौंवें हिस्से में संदेश पंहुच जाते हैं, उस समय एक संदेश घंटों तक अधिकारियों के पास नहीं पहुंचा। उसकी वजह से आदेश के कई देर बाद तक डिमोलिशन जारी रहा। कई लोगों की सारी जिंदगी की कमाई केवल एक बहाने के चलते बर्बाद होती रहीं।
इसके बाद 21 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई हुई। वकील दुष्यंत दवे ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि अगर आप अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं तो आप सैनिक फार्म में जाएं। गोल्फ लिंक पर जाएं, जहां हर दूसरा घर अतिक्रमण है। आप उन्हें छूना नहीं चाहते, बल्कि गरीब लोगों को निशाना बनाना चाहते हैं। दिल्ली में लाखों लोगों के साथ 731 अनधिकृत कॉलोनियां हैं और आप एक कॉलोनी चुनते हैं, क्योंकि आप एक समुदाय को निशाना बनाते हैं! अगर ऐसा चलता रहेगा तो कानून का राज नहीं बचेगा।
यह सब तो उसका ब्यौरा हुआ, जो हुआ। अब देखते हैं कि कैसे यहाँ पर कानून और कानून द्वारा स्थापित सिद्धांतों का उल्लंघन हुआ। लैंड कॉनफ्लिक्ट वाच का विश्लेषण बताता है कि साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने सुदामा सिंह मामले में आदेश दिया कि इसी जगह से निष्कासन यानि बेदखली के मामले में राज्य को पहले सर्वे करना पड़ेगा। उसके बाद यह तय करना पड़ेगा कि किसकी बेदखली की जानी है? किसका पुनर्वास किया जाना है? जब तक पुनर्वास नहीं होगा तब तक बेदखली यानी कि निष्कासन की कार्रवाई नहीं की जाएगी? यह फैसला संयुक्त राष्ट्र संघ के दिशानिर्देशों पर आधारित था। इस दिशानिर्देश में यह भी बताया गया है कि निष्कासन की कार्रवाई तभी की जायेगी जब निष्कासन के सिवाय कोई दूसरा रास्ता न हो। ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि निष्कासन करते समय मानवाधिकारों का उल्लंघन हो।
वकील दुष्यंत दवे ने यही बात कही थी कि बिना नोटिस के तोड़-फोड़ नहीं की जा सकती है। यह संविधान द्वारा मिले मूल अधिकार का उल्लंघन है। बिना पक्षकार को सुने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है। कानून द्वारा निर्धारित यथोचित प्रक्रिया को अपनाए किसी तरह के डिमोलिशन की करवाई करना अन्याय है। बिना पक्षकार को सुने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है। कानून द्वारा निर्धारित यथोचित प्रक्रिया को अपनाए बिना किसी तरह के डिमोलिशन की करवाई करना अन्याय है। पहले भी इस तरह के डिमोलिशन हो चुके हैं। इस तरह के डिमोलिशन संविधान के अनुच्छेद 21 द्वारा मिले गरिमापूर्ण जीवन जीने के अधिकार का उल्लंघन हैं।
जहां तक दिल्ली में अवैध कॉलोनी की बात है तो इसमें वह सब शामिल हैं जिनकी बसावट वहां है, जहां कानूनन बसने का हक नहीं था। यानि घर वहां पर जहां पर घर बनाने का हक नहीं है। दुकान वहां पर जहां पर दुकान बनाने का हक नहीं है। मकान वहां पर जहां पर मकान बनाने का हक नहीं है। कमर्शियल बिल्डिंग वहां पर जहाँ पर कमर्शियल बिल्डिंग बनाने का कानूनन हक नहीं है।
साल 2017 की सरकार की अधिसूचना बताती है कि दिल्ली में 1797 अवैध कॉलोनियां हैं। इसमें सैनिक फार्म, छतरपुर, वसंत कुंज, सैदुलाजब जैसे 69 ऐसे इलाके भी हैं, जो अवैध हैं , जहां अच्छी खासी रसूखदार और अमीर लोगों की आबादी रहती है। साल 2008 -09 के आर्थिक सर्वे के मुताबिक दिल्ली में केवल 23.7 फीसदी आबादी नियोजित कॉलोनियों में रहती है। बाकी 70 प्रतिशत आबादी बस्तियों, झुग्गी- झोपड़ियों, अनियोजित और अवैध कॉलोनियों में रहती है। इनमें से केवल 10 प्रतिशत से कम कॉलोनियों का नियमतिकरण हुआ है। अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने को लेकर ढेर सारे चुनावी वायदे हुए हैं। लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। चुनावी राजनीती का जिस तरह का हाल है उस हिसाब से देखा जाए तो यह नामुमकिन लगता है।
मोटे तौर पर देखा जाए यह सारी परेशानी इसलिए पैदा हुई है क्योंकि राज्य द्वारा सबके लिए उचित जमीन पर घरों का प्रबंधन नहीं किया गया है। इस काम में राज्य असफल रहा है। लोग दिल्ली में जीवन चलाने आते गए और बसते गए। राज्य की तरफ से यह व्यवस्था नहीं की गयी कि वहां कहाँ पर बसेंगे? यह बहुत लम्बे समय से होते आ रहा है। यह एक दिन की बात नहीं है। इन मामलो के जानकार गौतम भान बताते हैं कि जहाँगिरपूरी में जो लोग बसे हैं , उनमे वह जो अपनी जिंदगी बहुत मुश्किल से चला पाते हैं। जिन्हें रहने के लिए केवल इतने जगह की जरूरत है जो अपना सर ढंक सके। इनमे वह लोग शमिल हैं जो मजदूर वर्ग से आते हैं। लेकिन वही पर कुछ ऐसी इलाके भी हैं जहां पर अमीरों ने अतिक्रमण किया है। उन्होंने अतिक्रमण किया है, जो अपने पैतृक सम्पति के मालिक है। इन्होने यह काम राज्य के गठजोड़ से किया है? लेकिन क्या इनपर बुलडोजर चलाये जाते हैं?
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।