Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच करेगी सीबीआई, पत्नी के साथ बैंक पहुंचे

इस मामले पर मनीष सिसोदिया ने बयान जारी कर दावा किया था कि जैसे मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला, वैसे ही बैंक लॉकर में भी कुछ नहीं इन्हें मिलेगा। लेकिन फिर भी मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा।
manish sisodia
Image courtesy : NDTV

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पहुंचे। बैंक में सीबीआई अधिकारी सिसोदिया से मुलाकात कर उनके बैंक लॉकर की जांच करेंगे।

दरअसल दिल्ली में आप सरकार द्वारा लाई गई नई आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के मामले में फंसे सिसोदिया के बैंक लॉकर की आज सीबीआई जांच करेगी।

इस मामले पर मनीष सिसोदिया ने बयान जारी कर दावा किया था कि जैसे मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला, वैसे ही बैंक लॉकर में भी कुछ नहीं इन्हें मिलेगा। लेकिन फिर भी मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा।

दिल्ली आबकारी नीति के कार्यान्वयन में हुई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी में सिसोदिया और 15 अन्य संस्थाओं को नामजद किया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई ने 19 अगस्त को इस मामले में सिसोदिया के आवास समेत उनके अन्य 31 ठिकानों पर छापे मारे थे।

सिसोदिया ने दावा किया था कि उन्हें एक झूठे मामले में आरोपी बनाया गया है, ताकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोका जा सके, जो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर उभरे हैं।

बता दें कि उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। जैसे ही उपराज्यपाल ने जांच सीबीआई को सौंपी, उसके तुरंत बाद सरकार ने जुलाई में इस नीति को वापस ले लिया था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest