Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ग्रामीण भारत में करोना-31: ओडिशा के अमपोरा गांव में मनरेगा के तहत कोई काम नहीं

इलाक़े के 5-6 साप्ताहिक बाज़ार जो लॉकडाउन से पहले लगते थे, वे अब बंद हैं। किसानों के पास सिर्फ़ एक विकल्प बचा है कि वे अपनी उपज के दाल सस्ती क़ीमतों पर व्यापारियों के हाथ बेच दें।
ग्रामीण भारत
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार : एनडीटीवी

यह इस श्रृंखला की 31वीं रिपोर्ट है जो ग्रामीण भारत के जीवन पर कोविड-19 से संबंधित नीतियों से पड़ रहे प्रभावों की तस्वीर पेश करती है। सोसाइटी फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक रिसर्च द्वारा जारी इस श्रृंखला में कई विद्वानों की रिपोर्टों को शामिल किया गया है, जो भारत के विभिन्न गांवों का अध्ययन कर रहे हैं। यह रिपोर्ट उनके अध्ययन में शामिल गांवों में मौजूद लोगों के साथ टेलीफोन पर हुई साक्षात्कार के आधार पर तैयार की गई है। यह रिपोर्ट ओडिशा के जाजपुर ज़िले के अमपोरा गांव पर देशव्यापी लॉकडाउन से पड़ रहे असर की पड़ताल करती है।

सड़क मार्ग से अमपोरा गांव की भुवनेश्वर (राज्य की राजधानी) से दूरी तक़रीबन 120 किमी है और यहां से निकटतम शहर 20 किमी दूर जाजपुर-कोंझर है। इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए 10 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल के बीच टेलीफोन के जरिए जानकारी एकत्रित की गई थी। इस बातचीत में अमपोरा और इसके पड़ोस में स्थित जलासुअन पटना गांव के 9 लोग शामिल थे।

अमपोरा की आबादी क़रीब 1,000 की होगी, जिसमें सभी जातियों को मिलाकर कुल 200 घर हैं। ब्राह्मणों और क्षत्रियों में से प्रत्येक के 10-10 परिवार हैं जिनके पास अपनी ज़मीन हैं और ये सभी खेतिहर परिवार हैं, जबकि 30 वैश्य परिवारों में मिठाई बनाने और बढ़ई का काम करने वाले लोग शामिल हैं। बाक़ी के बचे 150 परिवार अनुसूचित जाति से हैं, जिनमें मछुआरे, चरवाहे और अन्य शामिल हैं।

इस गांव में लगभग 80% परिवार या तो पट्टे पर खेतीबाड़ी करते हैं या अस्थाई तौर पर खेत में मज़दूरी करते हैं और इनमें से अधिकांश आर्थिक तौर पर ग़रीबी रेखा से नीचे का जीवन बिता रहे हैं। गांव में चार लोग ऐसे भी हैं जिनके पास सरकारी नौकरी है और क़रीब 10 लोग औद्योगिक श्रमिक के तौर पर कार्यरत हैं। इन ग्रामीणों को काम के सिलसिले में गांव से बाहर जाना होता है और आने जाने के लिए ये दुपहिया वाहन का इस्तेमाल करते हैं।

इस गांव को राज्य की राजधानी और अन्य बड़े शहरों से जोड़ने वाला जो रेलवे स्टेशन है वह यहां से लगभग आठ किमी की दूरी पर टोमका में है। जबकि इस गांव को दूसरे राज्यों से जोड़ने वाला दूसरा प्रमुख रेलवे स्टेशन जाजपुर-कोंझर में है। भुवनेश्वर जाने वाली सिर्फ एक बस सेवा इस गांव से होकर गुजरती है, जो कि आजकल बंद कर दी गई है। इसके अलावा यातायात का यहां कोई अन्य साधन उपलब्ध नहीं है और ग्रामीणों को आस-पास के स्थानों पर जाने के लिए काफी हद तक मोटरसाइकिल और साइकिल की सवारी पर निर्भर रहना पड़ता है।

अमपोरा में खेतीबाड़ी की स्थिति

गांव में पानी की व्यवस्था उत्तर और दक्षिण से निकलने वाली दो छोटी जल धाराओं से पूरा हो जाता है। नदी की तरफ जो ज़मीन हैं उनमें सब्जी, मूंगफली और दाल उगाई जाती हैं क्योंकि इसमें गर्मियों के मध्य तक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध रहता है।

इन ज़मीनों पर खेती का काम मुख्य तौर पर पट्टाधारक किसान करते हैं – और कुल सात या आठ घर ही होंगे जिनके पास नदी के किनारे की ज़मीन हैं। नदी के किनारे की बाक़़ी ज़मीन ज़्यादातर पड़ोस के जलसुंअन- पटना गांव वालों की हैं।

खरीफ के सीजन में ज़्यादातर किसान धान की खेती करते हैं। यदि मानसून अच्छा हुआ तो ही रबी की खेती की जाती है। इस बार मानसून में अच्छी बारिश हुई थी इसलिए रबी के सीजन में इस बार काफी बड़े क्षेत्रफल में दलहनी फसलें (मूंग, अरहर और उड़द) बोई गईं थी। कई परिवार अपने खेतों में सब्ज़ियां भी उगाते हैं और पांच से छह परिवार ऐसे हैं जो नदी किनारे सब्ज़ियों की खेती करते हैं। दलहन की कटाई का काम अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू हो चुका था और 25 अप्रैल तक जारी रहेगा।

अमपोरा में कुछ किसानों के पास पशुधन के रूप में गाय और बकरियां हैं। दुग्ध उत्पादन का कारोबार और जानवरों की चराई के लिए बाहर निकलने पर लॉकडाउन के दौरान कुछ ज़्यादा सख़्ती नहीं बरती गई है और यह काम बदस्तूर जारी है।

बाज़ारों तक पहुंच बना पाने की स्थिति

गांव के आस-पास करीब पांच या छह साप्ताहिक बाज़ार लगते हैं। लॉकडाउन की वजह से ये सभी अब बंद पड़े हैं। इसके कारण जो लोग सब्ज़ी की खेती करते हैं उनके पास अपने माल की बिक्री के विकल्प बेहद सीमित रह गए हैं, अब उन्हें बेहद सस्ते दरों पर अपनी उपज को अमपोरा में या पडोसी गांव वालों को बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जब साप्ताहिक बाज़ार खुले होते थे तो कुछ दलहन की खेती करने वाले किसान अपना उत्पाद यहां लाकर बेचते थे, क्योंकि गांव की तुलना में यहां पर अच्छे दाम मिल जाया करते थे। अब चूंकि लॉकडाउन के कारण यह सब करना संभव नहीं रह गया है, इसलिए अब एकमात्र यही विकल्प बचा है कि पड़ोस के गांव के व्यापारी के हाथों बेहद सस्ते दामों पर अपनी दलहन की उपज बेच दी जाए।

गैर-कृषि रोज़गार तक पहुंच का प्रश्न

इस इलाक़े में फ़ूड प्रोसेसिंग की दो छोटी इकाइयां स्थापित हैं: एक में नमकीन (चटपटा नमकीन) और दूसरी इकाई में चावल से बनने वाले मुरमुरे बनाए जाते हैं। इन इकाइयों को काम जारी रखने की अनुमति प्राप्त है और यहां से जो वाहन, खाद्य सामग्री और किराने की वस्तुएं लेकर आती-जाती हैं, पुलिस की ओर से उनपर कोई रोक-टोक नहीं है।

इन फ़ूड प्रोसेसिंग इकाइयों के उत्पाद अमपोरा के 15 किलोमीटर के दायरे में लगभग 500 किराना दुकानों को बेचीं जाती हैं। लॉकडाउन के दौरान इन दोनों इकाइयों द्वारा निर्मित उत्पादों की मांग में वृद्धि देखने को मिली है, लेकिन इन दोनों ही ईकाइयों को काम करने के लिए मज़दूरों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। मिसाल के तौर पर नमकीन फैक्ट्री के मालिक भीबी अपने यहां 14 मज़दूरों को नौकरी पर रखे थे, जिसमें से छह पुरुष थे जो नमकीन बनाने वाले (कारीगर) थे और नौ महिलाएं पैकेजिंग का काम करती थीं। लेकिन लॉकडाउन के बाद से कई मज़दूर इस ईकाई में आ पाने में असमर्थ हैं, जिसके चलते श्रमिकों की संख्या घटकर पांच रह गई है जिसमें दो सदस्य तो कम्पनी मालिक के परिवार से हैं, ताकि कम पड़ रहे मज़दूरों की कमी को पूरा किया जा सके।

मुरमुरा बनाने वाली इकाई में आजकल चार मज़दूर ही कार्यरत हैं, जिनमें से दो तो फैक्ट्री मालिक के परिवार से ही हैं। उधर प्रशासन द्वारा भी लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों को लागू किये जाने के चलते भी कार्यस्थल पर कम संख्या में लोगों को रखे जाने के नियम का पालन करना पड़ रहा है।

गांव में खेती के आलावा कोई अन्य रोज़गार के अवसर उपलब्ध नहीं हैं। कुछ मज़दूर जो पास के औद्योगिक शहर कलिंग नगर में काम के सिलसिले में चले गए थे, वे भी लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान गांव लौट आए थे। गांव में मनरेगा (ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना) से जुड़े कोई काम भी उपलब्ध नहीं है। हाल-फिलहाल सिर्फ कुछ खेतिहर मज़दूर हैं और चरवाहे हैं जो घर से बाहर और खेतों में काम कर रहे हैं।

बैंकों और अन्य आवश्यक वस्तुओं तक पहुंच

गांव में बैंक की शाखा मौजूद नहीं है और निकटतम एटीएम यहां से पांच किमी दूर टोल्कनी और देवगन में है। कई ग्रामीणों के पास बैंक में अपना कोई खाता तक नहीं हैं। जो लोग वृद्धावस्था पेंशन पाने के हक़दार हैं या अन्य लाभ को पाने की पात्रता रखते हैं, उन्हें इन पैसों का भुगतान ग्राम कल्याण अधिकारी (वीडब्ल्यूओ) द्वारा नक़द में कर दिया जाता है।

गांव में सिर्फ किराने की दुकानें खुली हुई हैं और उनसे खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति हो पा रही है। अभी तक अनाज, दालें, आलू, प्याज, दूध और सब्जी जैसे खाने पीने की वस्तुएं उपलब्ध हो जा रही हैं। जो परिवार ग़रीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) वाली श्रेणी में आते हैं उन्हें अग्रिम तौर पर तीन महीने का चावल और अन्य सामग्री एक ही बार में सीधे ग्राम कल्याण अधिकारी (वीडब्ल्यूओ) से मिल चुका है। लेकिन बाक़ी के कुछ ग़रीब परिवारों को, जो बीपीएल श्रेणी में नहीं आते, कोई लाभ नहीं मिला है।

कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच

आम तौर पर गांव वाले सामाजिक दूरी बनाए रखने के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। हालांकि कभी-कभार कुछ लोग ताश या कुछ अन्य खेल के लिए जुट जाते हैं, लेकिन जब उन्हें पुलिस आती दिखती है तो ये सब छुप जाते हैं। जिस दौरान इस रिपोर्ट को लेकर इंटरव्यू लिए जा रहे थे तो उस समय किसी भी एनजीओ या नागरिक समाज संगठन की ओर से इस इलाक़े में जागरूकता फ़ैलाने के लिए सक्रिय रूप से कोई काम देखने को नहीं मिला था।

सबसे नज़दीकी अस्पताल गोबर्धनपुर में है, जो यहां से लगभग पांच किमी की दूरी पर है। इस अस्पताल में एक डॉक्टर, एक कंपाउंडर, चार सहायक कर्मचारी और दो एम्बुलेंस की व्यवस्था है। अभी कुछ दिन पहले तक इस अस्पताल में नियमित तौर पर एक भी डॉक्टर नहीं थे, लेकिन महामारी की आशंका को देखते हुए यहां पर डॉक्टर और एम्बुलेंस की व्यवस्था आनन-फानन में कर दी गई है। सरकार ने लोगों को निर्देश दे रखे हैं कि यदि उन्हें चिकित्सकीय मदद की ज़रूरत पड़ती है तो वे अस्पताल को सूचित करें और फिर यह डॉक्टर की ज़िम्मेदारी होगी कि वे आपके घरों का दौरा करेंगे।

लेखक नई दिल्ली स्थित स्कूल ऑफ इंटर-डिसिप्लिनरी एंड ट्रांस-डिसिप्लिनरी स्टडीज में शोधार्थी हैं।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल लेख को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ा जा सकता है।

COI-19 in Rural India-XXXI: No MGNREGA Work Available Jajpur’s Ampora Village

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest