Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

COVID-19 वैक्सीन: भारत के पास क्या-क्या संभावनाएं है?

जिन दो वैक्सीन विकल्पों ने 90% से अधिक की सफलता दर का दावा किया है वे इस देश की पहुंच से बाहर हो सकती हैं।
कोरोना वायरस

मंगलवार, 17 नवंबर को नेशनल टास्क फोर्स फॉर सीओवीआईडी-19 के प्रमुख डॉ. वी.के. पॉल ने टिप्पणी की कि फाइजर वैक्सीन जल्द ही भारत नहीं पहुंचने वाली थी। उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीन के भंडारण और वितरण की बड़ी चुनौतियां हैं। इसे लगभग -70 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर स्टोर करने की आवश्यकता होती है। इसके आकलन पर निर्भर इसके ख़रीद के साथ समीक्षा की जा रही है। मॉडर्न इंक के वैक्सीन के मामले में भी यही स्थिति है जिसे -20 डिग्री सेल्सियस पर भी स्टोर किए जाने की आवश्यकता है।

यह सत्य है कि 90% से अधिक प्रभावकारिता दिखाने का दावा करने वाले ये टीके भारत के लिए सबसे अच्छे विकल्प नहीं हैं। न केवल कोल्ड स्टोरेज और इसके वितरण को लेकर विवाद हैं बल्कि इन टीकों की लागत को लेकर भी विवाद है। इसलिए, यह संभावना है कि ये टीके बहुत जल्द भारत नहीं पहुंचेंगे।

फिर भी, देश में अन्य वैक्सीन विकल्प विकसित किए जा रहे हैं। भारत के स्वदेशी वैक्सीन विकल्प जिसे भारत बायोटेक द्वारा विकसित किया गया है वह पहले ही क्लिनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में प्रवेश कर चुका है। भारत बायोटेक के अनुसार चरण III में 26,000 वालंटियरों की आवश्यकता होगी और आईसीएमआर के साथ साझेदारी में पूरे भारत में ट्रायल किया जाएगा।

हालांकि कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. कृष्णा एल्ला के अनुसार भारत बायोटेक की उत्पादन क्षमता सीमित है। कंपनी ने कथित तौर पर कहा है कि वह नाक में डालने वाले ड्रॉप को विकसित करके वैक्सीन की आपूर्ति को मजबूत करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, इस देश को वैक्सीन की प्रभावशीलता और उपलब्धता का आकलन करने के लिए परीक्षणों के परिणामों की प्रतीक्षा करनी होगी।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि किसी भी टीका विकल्प को भंडारण के लिए अपेक्षाकृत कम तापमान की आवश्यकता होगी।

विकसित किया जा रहा अन्य टीका ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका विकल्प है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) वैक्सीन विकसित कर रहा है जो क्लिनिकल ट्रायल के चरण II / III में है। एसआईआई ने कहा है कि वह दिसंबर तक 100 मिलियन खुराक का उत्पादन करना चाहता है। हालांकि, ये वैक्सीन केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में सफल साबित होने के बाद ही उपलब्ध होगी।

रूस में गेमालेया नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विकसित रूसी वैक्सीन- स्पुतनिक वी- विकसित किया गया जिसका भारत में परीक्षण किया जाएगा। यह वैक्सीन भारत में दूसरे / तीसरे चरण से गुजरेंगे।

यह निर्णय ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) द्वारा डॉ. रेड्डी को परीक्षण करने की मंजूरी देने के बाद आया है। टीके के पहले बैच का परीक्षण गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज कानपुर में किया जाएगा।

एक अन्य वैक्सीन जो क्लिनिकल ट्रायल में प्रवेश कर चुका है उसे यूएस स्थित बेयलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन द्वारा विकसित किया जा रहा है। यह वैक्सीन विकल्प भारत में हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता बायोलॉजिकल ई लिमिटेड द्वारा क्लिनिकल ट्रायल के चरण I और II के लिए परीक्षण किया जाएगा। शुरुआती परीक्षणों के परिणाम अगले साल फरवरी तक उपलब्ध होने की उम्मीद है।

वैक्सीन विकल्प के लिए बुनियादी ढांचे की आवश्यकता को लागत के साथ-साथ विचार किया जाना चाहिए। आईसीएमआर के पूर्व महानिदेशक डॉ. एन.के. गांगुली के अनुसार ये वैक्सीन विकल्प इस समय "पहुंच से बाहर" है लेकिन भारत एक समझौते को करने में सक्षम हो सकता है क्योंकि इसके लिए बड़ी मात्रा में टीकों की आवश्यकता होगी।

डॉ. गांगुली ने जो दूसरा महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया वह था देश में वयस्क टीकाकरण। हालांकि, प्रसवपूर्व टीकाकरण काफी उत्साहजनक तरीके से किया गया है, लेकिन इस देश ने वयस्क टीकाकरण के क्षेत्र में कुछ भी अनुभव नहीं किया है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि वयस्क, विशेष रूप से बुजुर्ग, COVID-19 के सबसे कमज़ोर वर्गों में से एक हैं। इसलिए, भारत को इस चुनौती से निपटने के लिए एक व्यापक योजना की आवश्यकता होगी।

अंग्रेजी में प्रकाशित मूल लेख पढ़ने  के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

COVID-19 Vaccine: What can India Fall Back on?

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest