Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना वायरस से बच कर भी ‘घृणित सोच’ से कैसे बचेगा भारत?

कोरोना वायरस महामारी के बीच यह ख़बरें आई हैं कि डॉक्टरों को घर से निकाला जा रहा है, एयर इंडिया और इंडिगो के क्रू के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। और क्वारंटीन में रहने वाले परिवार पर भी हमलों की ख़बरें सामने आई हैं।
coronavirus
प्रतीकात्मक तस्वीर

22 मार्च को सारे देश ने स्वास्थ्य और अन्य आपदा कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए और उन्हें धन्यवाद कहने के लिए एक साथ आ कर तालियाँ बजाई थीं। लेकिन देश के स्वास्थ्य कर्मियों के असल हालात दो दिन बाद ही सामने आ गए हैं। देश के अलग-अलग इलाक़ों के डॉक्टरों ने कथित तौर पर इल्ज़ाम लगाया है कि वो जिस मोहल्ले में या जिस घर में रहते हैंउन्हें वहाँ घुसने नहीं दिया जा रहा है। क्योंकि लोगों को डर है कि वो डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। इसके अलावा सरकार ने जिन घरों को क्वारंटीन कियाउन घरों पर पोस्टर लगाए गए हैं। इसकी वजह से उन परिवारों को भी पड़ोसियों द्वारा परेशान किया जा रहा है।

एक तरफ़ जहाँ सारा देश इस महामारी से लड़ रहा हैऔर पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन या कर्फ़्यू लगा दिया गया हैवहीं दूसरी तरफ़ संभावित मरीज़ों या मरीज़ों की पहचान सार्वजनिक होने की वजह से उन्हें 'बदनामीका ख़तरा उठाना पड़ रहा हैऔर उनकी निजता भी ख़तरे में आ गई है। यही हाल उन डॉक्टरों का भी है जो उन मरीज़ों का इलाज कर रहे हैं।

notice_0.png

द वीक में छपी एक ख़बर के मुताबिक़ राजस्थान सरकार ने 20 मार्च को संभावित कोरोना मरीज़ों के पते सार्वजनिक कर दिये। एक लोकल अख़बार में 46 लोगों के नाम भी छाप दिये गए थे।

नाम सार्वजनिक होने की वजह से मरीज़ों की निजता पर ख़तरा मंडरा रहा है। और उन्हें आम जनता की तरफ़ से उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है।

एयरलाइन कर्मचारीडॉक्टर हो रहे हैं प्रताड़ना का शिकार

मरीज़ों और संदिग्ध मरीज़ों के अलावा विमान और स्वास्थ्य कर्मचारी भी कोरोना वायरस की वजह से परेशानी का सामना कर रहे हैं। एयरलाइन एयर इंडिया ने अपने एक बयान में कहा है कि जो कर्मचारी जापानचाइनाइटली जैसे देशों से नागरिकों को भारत लेकर आए थेउनको अपनी कॉलोनियों में भेदभाव का शिकार होना पड़ रहा है। दिल्ली के रेसिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन(आरडबल्यूए) जो स्वस्थ्य कर्मियों के लिए ताली बजाने में सबसे आगे थेउन्हीं लोगों ने एयर इंडिया और इंडिगो जैसी एयरलाइन में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर भेदभाव किया है।

एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा, "यह बहुत हैरान करने वाला है कि कई कॉलोनियों में सुरक्षाकर्मियों और पड़ोसियों ने एयर इंडिया क्रू के साथ भेदभाव किया है क्योंकि वे अपने काम के दौरान विदेश गए थे। इन लोगों को शायद यह याद नहीं है कि इसी क्रू की मदद की वजह से कितने परिवार सुरक्षित अपने देश वापस आए थे।"

इसी तरह से डॉक्टरों को भी कॉलोनी में नहीं घुसने दिया जा रहा है। और जिन घरों में वो किराए पर रह रहे हैंउन घरों से उन्हें निकलने को कहा जा रहा है।

कई डॉक्टरोंस्वास्थ्य कर्मचारियों और विमान कर्मचारियों ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपने दुख को बयान किया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले का संज्ञान लिया है और गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को इसपर जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा है।

कोरोना वायरस दुनिया भर में एक महामारी घोषित कर दिया गया हैऔर अभी तक इससे 18 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसकी वजह से फैल रहे तनाव की वजह सेया कहें कि उसका सहारा लेकर नागरिकों ने पूर्वोत्तर के लोगों के साथ नस्लभेद करना शुरू कर दिया है। और विभिन्न विभागों में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ भेदभाव भी किया जा रहा है। ऐसे में सवाल यही उठता है कि देश कोरोना वायरस से तो बच जाएगालेकिन ऐसी घृणित सोच से कैसे बच सकेगा?

इसे भी पढ़ें : कोरोना वायरस संकट के बीच उत्तर-पूर्व के लोगों पर हो रही है नस्लवादी टिप्पणी

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest