Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

माकपा ने प्रधानमंत्री मोदी से पुलवामा विवाद पर जवाब देने को कहा

माकपा नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर मोदी से जवाब मांगा, जिसमें जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के ख़ुलासे के कारण हाल में हुआ पुलवामा विवाद भी शामिल है।
cpim
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार : The Quint

केरल में ‘युवम-23’ में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा इकाई ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (डीवाईएफआई) ने रविवार को राज्य के 14 जिलों में प्रदर्शन किया और विभिन्न मुद्दों को लेकर मोदी से 100 सवाल पूछे।

मोदी का 24 अप्रैल को कोच्चि में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित युवम-2023 में भाग लेने का कार्यक्रम हैं जिसमें वह युवाओं से बातचीत करेंगे।

माकपा के प्रदेश सचिव एम वी गोविंदन ने कोल्लम में प्रदर्शन किया जबकि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के संयोजक ई पी जयराजन ने तिरुवनंतपुरम में प्रदर्शन किया।

माकपा नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर मोदी से जवाब मांगा, जिसमें जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खुलासे के कारण हाल में हुआ पुलवामा विवाद भी शामिल है।

गोविंदन ने कहा कि प्रधामनंत्री को पुलवामा हमले पर मलिक के हैरान करने वाले खुलासों का जवाब देना चाहिए। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।

वहीं, डीवाईएफआई ने युवाओं और देश के सामने विभिन्न मुद्दों जैसे कि बेरोजगारी, खराब वेतन, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की बिक्री पर मोदी से 100 सवाल पूछे।

उसने एक क्यूआर कोड भी शुरू किया है जिसे स्कैन करने पर प्रधानमंत्री से पूछे गए सवाल दिखेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी कोच्चि में युवम-23 में भाग ले रहे हैं और वह 25 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने तिरुवनंतपुरम जाएंगे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest