कार्टून क्लिक: भीख में कभी आज़ादी नहीं मिलती
फ़िल्म अभिनेत्री और अभी हाल में ही पद्मश्री से सम्मानित की गईं कंगना रनौत इन दिनों अपने एक बयान को फिर चर्चा में हैं। एक टेलीविज़न चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि 1947 में तो आज़ादी भीख़ में मिली थी, असली आज़ादी तो 2014 में मिली हैं। इसी बयान को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है। और सोशल मीडिया से लेकर राजनीति के मंच से उनकी निंदा हो रही है। बहुत लोग उनका पद्मश्री वापस लेने और गिरफ़्तार तक किए जाने की बातें कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कंगना ने हज़ारों वीर शहीदों की कुर्बानियों का अपमान किया है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।