Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: जनमुद्दे बनाम सांप्रदायिकता

छद्म राष्ट्रवाद के नाम पर जहर उगलने वाले कुछ चैनल इस्लामोफोबिक और नफ़रती ख़बरें परोसने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। सांप्रदायिकता फैलाने के लिए कई बार फेक न्यूज़ का सहारा लेने के आरोपी सुदर्शन टीवी ने सिविल सेवा में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भर्ती को टारगेट करते हुए एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है। जिसे उन्होंने लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ कार्यपालिका के सबसे बड़े पदों पर मुस्लिम घुसपैठ बताया है। और इसे नौकरशाही जिहाद और यूपीएससी जिहाद का नाम दिया है।
कार्टून क्लिक: जनमुद्दे बनाम सांप्रदायिकता

छद्म राष्ट्रवाद के नाम पर जहर उगलने वाले कुछ चैनल इस्लामोफोबिक और नफ़रती ख़बरें परोसने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। सांप्रदायिकता फैलाने के लिए कई बार फेक न्यूज़ का सहारा लेने के आरोपी सुदर्शन टीवी ने सिविल सेवा में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भर्ती को टारगेट करते हुए एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है। जिसे उन्होंने लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ कार्यपालिका के सबसे बड़े पदों पर मुस्लिम घुसपैठ बताया है। और इसे नौकरशाही जिहाद और यूपीएससी जिहाद का नाम दिया है।


हालांकि इस वीडियो के सामने आते ही बड़ी संख्या में लोगों ने इसकी निंदा की है। आईपीएस एसोशिएशन ने इसे लेकर ट्वीट किया है, 'सुदर्शन टीवी द्वारा धर्म के आधार पर नागरिक सेवाओं में उम्मीदवारों को चयनित करने वाले एक समाचार को प्रमोट किया जा रहा है। हम पत्रकारिता के सांप्रदायिक और गैरजिम्मेदाराना रवैये की निंदा करते हैं।'

वहीं, इंडियन पुलिस फाउंडेशन ने ट्वीट किया है,'IAS / IPS में शामिल होने वाले अल्पसंख्यक उम्मीदवारों के खिलाफ नोएडा टीवी चैनल पर की गई हेट स्टोरी खतरनाक कट्टरता है। हम इसे रीट्वीट करने से बचते हैं क्योंकि यह शुद्ध विष है। हमें उम्मीद है कि #NewsBroadcastingStandardsAuthority, #UPPolice और संबंधित सरकारी प्राधिकरण सख्त कार्रवाई करेंगे।'

गौरतलब है कि कोरोना आपदा के बाद जब देश बेरोजगारी, भुखमरी, बाढ़ और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल हालत समस्याओं से जूझ रहा है तो ऐसे न्यूज़ चैनल विष वमन में लगे हुए हैं। इस मसले पर प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इरफान की गुगली! 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest