कार्टून क्लिक: भाजपा के साथ-साथ महंगाई-बेरोज़गारी भी रच रही है इतिहास

उत्तर प्रदेश में दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर जिस तरह भाजपा ने इतिहास रच दिया कुछ वैसा ही इतिहास पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें भी रच रही हैं। चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर इजाफा होने लगा है। पेट्रोल और डीज़ल के तेवर देख सरसों का तेल भी 200 पार कर सरकार को मुंह चिढ़ा रहा है। तो नौजवानों की जवानी दौड़ते-दौड़ते ही खत्म हुई जा रही है, क्योंकि आजकल भर्तियां तो सिर्फ भाषणों में ही पाई जाती हैं। ऐसे में ये कहना ग़लत नहीं होगा कि भाजपा ने जितनी मेहनत योगी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए की है उतनी ही मेहनत जनता के विकास के लिए कर लेते तो मंज़र कुछ और होता। लेकिन मौजूदा हालात के अनुसार जनता की योगी जी से यही गुज़ारिश है कि ईश्वर की शपथ लेकर बोलें— ‘’मैं पेट्रोल के दाम कम करूंगा, बेरोज़गारी दूर करूंगा और प्रदेश का विकास करूंगा’’।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।