Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

...अब ईडी का ही सहारा!

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी को ईडी ने 13 सितंबर को पेश होने के लिए नोटिस भेजा है। इसी दिन विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की समन्वय समिति की पहली बैठक होनी है।
cartoon click

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रविवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें 13 सितंबर को पेश होने के लिए नोटिस भेजा है और इसी दिन विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की समन्वय समिति की पहली बैठक होनी है।

बनर्जी विपक्षी गठबंधन के समन्वय समिति के सदस्य हैं।

बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर परोक्ष हमला बोलते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने जा रही है, मैं भी इस समिति का सदस्य हूं, लेकिन ईडी ने समन जारी कर इसी दिन मुझे पेश होने के लिए कहा है। कोई मदद नहीं कर सकता लेकिन 56 इंच की छाती वाले मॉडल की कायरता पर आश्चर्य होता है।’’

विशेष रूप से, बनर्जी को इससे पहले पशु तस्करी मामले में ईडी द्वारा कई बार तलब किया जा चुका है।

टीएमसी के डायमंड हार्बर सांसद के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मामले में आरोपी होने के नाते अभिषेक केंद्रीय एजेंसी से किसी विशेष व्यवहार की उम्मीद नहीं कर सकते।

उन्होंने यह भी दावा किया कि टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव के खिलाफ जांच से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है।

आपको बता दें कि इससे पहले ईडी ने ज़मीन घोटाले में इंडिया अलायंस के सदस्य और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 9 सितंबर को पेशी का समन भेजा था। लेकिन सोरेन ने इसके ख़िलाफ़ रिट पिटिशन दायर कर रखी है और इस समन पर पेश नहीं हुए। यह भी रोचक है कि इसी दिन यानी 9 सितंबर को हेमंत सोरेन को राष्ट्रपति द्वारा जी 20 के लिए आयोजित किए गए डिनर में आमंत्रित किया गया था।

इस सबको मात्र संयोग कहा जाए या प्रयोग!

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest