अतिक्रमण हटाने के नाम पर बड़ी और छोटी सरकार का अगला टारगेट शाहीन बाग़ कहा जा रहा है। इस बीच , बीच की सरकार ख़ामोश है।
उत्तर प्रदेश से निकला बुल्डोज़र फिलहाल बहुत तेज़ी से दौड़ रहा है, राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी से होता हुआ अब ये शाहीनबाग पहुंचने वाला है। आपको बता दें कि शाहीन बाग वही इलाका है, जहां सीएए-एनआरसी के खिलाफ हुए प्रदर्शन ने भाजपा सरकार को घुटनों पर ला दिया था, कहीं ये उसी का बदला तो नहीं?
ख़ैर... इन दिनों सरकारी बुल्डोज़र सिर्फ एक धर्म विशेष द्वारा किए अतिक्रमण ही देख पा रहा है, जैसे जहांगीरपुरी, शाहीन बाग, ओखला या सीलमपुर। उम्मीद है बुल्डोज़र की आंखें जल्द ही ठीक हो जाएंगी।