Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: नौ चाहिए तो सौ दीजिए!

मोदी सरकार ने किसानों को पीएम किसान योजना के तहत अगली किस्त देने का तो एलान किया है लेकिन साथ ही ये भी कहा है कि किसानों को जमीन की रजिस्ट्री भी करानी होगी।
cartoon

मोदी सरकार ने किसानों को पीएम किसान योजना के तहत अगली किस्त देने का तो एलान किया है लेकिन साथ ही ये भी कहा है कि किसानों को जमीन की रजिस्ट्री भी करानी होगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि नौ दे के सौ वापस लिए जा रहे हैं!

ध्यान रहे कि बिगड़ते आर्थिक हालात, प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के बर्बाद होने और उत्पादन के दाम न मिलने के कारण देश भर में किसानों द्वारा आत्महत्याओं की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं। किसानों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।

मौजूदा समय में टमाटर की कीमत को ही देखें तो इसमें बेतहाशा वृद्धि हुई है और अभी भी ऊंचे दाम पर मिल रहे हैं लेकिन इसके कुछ समय पहले ही किसानों को टमाटर की उचित कीमत न मिलने के चलते उन्होंने सड़कों पर टमाटर फेंक दिया था। ऐसे में किसानों के उत्पादन के संरक्षण और उसकी बेहतर कीमत दिलाने की जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होनी चाहिए जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके लेकिन किसानों के हितों के लिए कुछ बेहतर नहीं दिख रहा है। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest