फेसबुक, ट्विटर और माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब अमेज़न भी?
विश्व स्तरीय रिटेल कंपनी अमेज़न ने बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी शुरु कर दी है।
पहले ट्विटर फिर फेसबुक की मेटा और बाद में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने-अपने स्टाफ की छंटनी की.. इसी लाइन में अब दुनिया की बड़ी रिटेल कंपनी अमेज़न भी खड़ी दिखाई पड़ रही है। जिसकी घोषणा कंपनी ने एक पत्र के ज़रिए कर दी है।
जैसा कि पहले से माना जा रहा है कि अमेज़न की ये छंटनी वाली प्रक्रिया की गाज़ 10 हज़ार कर्मचारियों पर गिरेगी, तो ये अमेज़न इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी होगी। फिलहाल आपको बता दें कि अमेज़न विश्व स्तर पर करीब 16 लाख से ज्यादा लोगों को रोज़गार देता है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।