कार्टून क्लिक: ...लेकिन ये सात लाख आएंगे कहां से

मोदी सरकार 2.O के इस आख़िरी बजट में आयकर छूट की सीमा सात लाख रुपये कर दी गई है। लेकिन आज बेरोज़गार का सवाल यही है कि ये 7 लाख रुपये आएंगे कहां से। क्योंकि जब सात लाख रुपये कमाई होगी तभी तो इस छूट का लाभ मिलेगा। जब रोज़गार ही नहीं है, कमाई ही नहीं है तो इस टैक्स छूट के लाभ पर वो क्या और कैसे ख़ुशी मनाए। उधर, नौकरीशुदा लोगों का दर्द ये है कि ये तो ठीक है कि सात लाख आय पर कर से छूट मिल गई, लेकिन वित्त मंत्री ने ये नहीं बताया कि इस दौरान महंगाई कितनी बढ़ चुकी है। क्योंकि जब वो अपने ख़र्च और बचत या छूट का हिसाब लगाता है तो उसके हाथ में कुछ नहीं बचता।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।