Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

...यही है 'आपदा में अवसर'!

बाबा रामदेव के कोरोना दवा के दावों पर इरफ़ान का कार्टून और शिक्षिका सुदीप्ति की विशेष टिप्पणी। 
cartoon click

मुझे रामदेव और पतंजलि के व्यवसाय से कोई दिक्कत नहीं। मुझे उनके गिलोय और कई बूटियाँ बना कर बेचने से भी दिक्कत नहीं। न किसी के लगातार सेवन करने से ही समस्या है। मैं कहीं पूर्वग्रह के चलते उनके सामान की अनावश्यक जाँच-परख तो नहीं कर रही-  इस शक को दूर करने के लिए कुछ चीज़ें लायी भी हूँ घर में। मसलन दंतकान्ति और ऐलोवेरा जेल या दलिया। पर सच मानिए सभी तरह के विज्ञापन वाले दावे झूठे रहे उनके
खैर!

अपना अपना अनुभव।

जिन लोगों को लगता है हम जैसे लोगों को भगवा पहन कर बिजनेस करते बाबा से दिक्कत है वे लोग ही दुनिया की हर चीज़ का लाल, हरा और भगवा रंग देखते हैं।

पर मुझे रामदेव या उनकी कंपनी पतंजलि द्वारा एक दवा को कोरोना की दवा कह कर प्रचारित किए जाने पर सख्त ऐतराज है। एक ऐसी बीमारी जो संक्रमण और सामुदायिक संक्रमण का संकट लेकर आ रही है उस बीमारी में कोई दवा प्रचारित कर दी जाए, लोग भर-भर के खाएं और सोचे कि अब ठीक हैं। लेकिन वे ठीक नहीं है, न होंगे तब दूसरों को नुकसान पहुंचाने का खतरा कितना बढ़ जाएगा?  नकली या गलत होने की स्थिति में यह लोगों के आर्थिक और मानसिक शोषण के साथ संक्रमण के संकट को विकाराल करने में कारगर दवा होगी। सरकार ने प्रतिबंध लगाने में देर की और पता नहीं दवा पर लगाया या दवा के दावे पर।
...
जो लोग यह मान रहे हैं कि दवा कंपनियों, विदेशी दावों और प्रयोगों पर लोग शक नहीं करते, आवाज़ नहीं उठाते वे अपने सोचने/देखने और समझने की क्षमता पर काम करें। लोग कैंसर दवा की लॉबी से लेकर फ्लू के वैक्सीन के पीछे की फार्मा कंपनियों की राजनीति पर आवाज़ उठाते रहते हैं। एक नहीं बार-बार सवाल करते हैं।

ऐसे में आप लोग ही बाबा के कवच कुंडल बने हुए हैं कि उन पर सवाल क्यों? अगर उनकी एक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से बनी कंपनी है तो लोग दवा के दावे,औचित्य, कामयाबी और प्रयोग पर सवाल करेंगे। उनको उत्तर देना पड़ेगा। आपकी आहत भावनाओं के रंग से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हाँ! यह मत कहिए कि आयुर्वेद की इस दवा से कोई नुकसान नहीं। नुकसान आपके शरीर को नहीं होगा पर इसे खाकर अपने को निश्चिंत मान आप दूसरे तक संक्रमण लेजा सकते हैं। इस लिहाज़ से भ्रामक और अवसरवादी है यह।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest