Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

चे ग्वेरा की बेटी चेन्नई पहुंचीं, माकपा करेगी सम्मानित

हवाई अड्डे पर माकपा के राज्य सचिव जी बालाकृष्णन, वरिष्ठ नेता जी. रामाकृष्णन समेत अन्य नेताओं ने एलीडा का हार्दिक स्वागत किया। 
Che Guevara

चेन्नई: क्यूबा के क्रांतिकारी नेता अर्नेस्टो ‘चे’ ग्वेरा की बेटी एलीडा दो दिवसीय दौरे के तहत मंगलवार को चेन्नई पहुंचीं। वह मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की राज्य इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आई हैं।

हवाई अड्डे पर माकपा के राज्य सचिव जी बालाकृष्णन, वरिष्ठ नेता जी. रामाकृष्णन समेत अन्य नेताओं ने एलीडा का हार्दिक स्वागत किया। 

माकपा के मुताबिक मंगलवार को यहां पार्टी की बैठक में एलीडा के शामिल होने की संभावना है। तिरुवनंतपुरम से चेन्नई पहुंचीं एलीडा बुधवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।

सार्वजनिक कार्यक्रम में डीएमके सांसद कनिमोझी और वीसीके संस्थापक तथा लोकसभा सदस्य थोल थिरुमावलवन समेत अन्य नेता हिस्सा लेंगे। 

एलीडा की बेटी एस्टेफानिया ग्वेरा को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। 

आपको बता दें डॉ एलीडा ग्वेरा  क्यूबा के क्रांतिकारी अर्नेस्टो प्रसिद्ध बाल अधिकार कार्यकर्ता है । चेन्नई से पहले ये केरल में हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति(एडवा) के राष्ट्रीय सम्मेलन में पहुंची थी और अपना भाषण दिया था ।

केरल में ही 5 जनवरी को उन्हें पहला केआर गोरी अम्मा राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया।  एलीडी  मानवाधिकारों की हिमायती रही हैं। वह क्यूबा में विकलांग बच्चों के लिए दो घर चलाती हैं और घरेलू समस्याओं वाले शरणार्थी बच्चों के लिए दो घर चलाती हैं। बाल रोग विशेषज्ञ चे ग्वेरा की बेटी हैं और क्यूबा मेडिकल मिशन की सक्रिय सदस्य हैं। यह पुरस्कार के आर गोरी अम्मा फाउंडेशन द्वारा स्थापित किया गया है।
 
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा चंद्रशेखरन नायर स्टेडियम में ओलंपिया हॉत में  डॉ एलीडा को पुरस्कार प्रदान किया गया । जूरी सदस्यों में सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य एमए बेबी, सांसद विनॉय विश्वम और के आर गौरी अम्मा फाउंडेशन की पी सी बीना कुमारी शामिल थीं। पुरस्कार में 3,000 डॉलर और एक प्रशस्ति पत्र शामिल है।

इसके बाद वह कोलकता में दो दिनों 20 और 21 जनवरी के लिए जाएंगी और इसके बाद  22 जनवरी को हैदराबाद जाएंगी । जहां इन्हें सम्मानित किया जाएगा।

इस दौरे पर  एलीडा  के साथ उनकी बेटी प्रो. एस्टेफेनिया ग्वेरा भी हैं।

हैदरबाद में उनका सम्मान कार्यक्रम  रवींद्र भारती में आयोजित किया जाएगा, जिसमें राजनीतिक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के इस सम्मान कार्यक्रम का हिस्सा बनने की उम्मीद है।

अभिनंदन कार्यक्रम में वक्ताओं की पंक्ति में तेलंगाना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राधा रानी, अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव माधव राव, तेलंगाना राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष विनोद कुमार, प्रो. संता सिन्हा, प्रो. हरगोपाल और प्रो. नागेश्वर हैं। बैठक को विभिन्न दलों के नेता भी संबोधित करेंगे।

इसके आलवा 24 जनवरी को दिल्ली में रहेंगी जहां सुरजीत भवन में उनका सम्मान किया जाएगा । 

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest