Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

'छपाक’: क्या हिन्दू-मुस्लिम का झूठ फैलाने वाले अब माफ़ी मांगेंगे!

'छपाक' आ गई और छा गई। क्या अब वे लोग माफ़ी मांगेंगे या अफ़सोस जताएंगे जिन्होंने बिना वजह एक झूठ फैलाकर हिन्दू-मुस्लिम की डिबेट खड़ी करने की कोशिश की और एक गंभीर विषय पर आधारित फ़िल्म के बॉयकॉट की अपील तक की।
Deepika Padukone

सोशल मीडिया सहित देशभर में दो दिन से जो लोग तूफ़ान उठाए थे कि दीपिका की फ़िल्म 'छपाक' में एसिड हमलावर का धर्म बदल दिया गया है। उसे मुसलमान की जगह हिन्दू दिखाया गया है। इसे लेकर सेकुलरिज़्म को निशाने पर लिया जा रहा था। हिन्दू-मुस्लिम की डिबेट छेड़ी जा रही थी। लेकिन आज ऐसे सभी लोग निराश हुए होंगे। कुछ का भ्रम दूर हुआ होगा और कुछ की साज़िश नाकाम हो गई होगी क्योंकि इस फ़िल्म में उनकी सांप्रदायिक राजनीति लायक कोई मसाला नहीं दिया।

हालांकि सच्चाई का खुलासा रिलीज़ से पहले ही उन पत्रकारों ने कर दिया था जिन्होंने स्पेशल स्क्रीनिंग में इस फ़िल्म को देख लिया था, लेकिन फिर भी ये झूठा दावा फैलाया जाता रहा।

laxmi.jpg

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल

मेघना गुलज़ार के निर्देशन में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची कहानी पर बनी यह फ़िल्म आज देशभर के थियेटर में रिलीज़ हो गई। दीपिका पादुकोण ने इस फ़िल्म में लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभाई है। दीपिका ही इस फ़िल्म की निर्माता भी हैं।

deepika in jnu.jpg

जेएनयू में दीपिका

जेएनयू में हमले के बाद वहां घायल छात्रों के समर्थन में हुई एक सभा में जाने पर कुछ दक्षिणपंथी ख़ासतौर पर बीजेपी और एबीवीपी समर्थकों ने न केवल उनके ऊपर व्यक्तिगत हमला बोला बल्कि उनकी फ़िल्म के बॉयकॉट की अपील भी की। इन लोगों में जिनमें राजनीति और फ़िल्म दुनिया के भी कई जाने-माने नाम शामिल हैं, जेएनयू जाने के लिए दीपिका की कड़ी आलोचना की। एक कलाकार का मौन समर्थन इन लोगों को इतना उद्वेलित कर गया कि बहुतों ने तो उन्हें ट्रोल तक किया। व्यक्तिगत तौर पर भला-बुरा कहा और देशद्रोहियों की साथी का टैग तक लगा दिया। इन लोगों ने बाकायदा एक संगठित प्रयास करके ट्विटर पर बॉयकॉट छपाक हैशटैग (#BoycottChhapaak) ट्रेंड कराया।

फेसबुक, व्हाट्सऐप पर इस फ़िल्म के बहिष्कार की अपीलें की गईं। टिकट कैंसिल कराने के ऐलान किए गए। लेकिन आज रिलीज़ के साथ उनका सारा फेक प्रोपेगेंडा धराशायी हो गया। हालांकि जैसा हमने ऊपर बताया कि इसका खुलासा पहले ही हो चुका था कि निर्माता या निर्देशक ने कहानी में ऐसा कोई फेरबदल नहीं किया है। बस कॉपीराइट के चलते पात्रों के नाम बदल दिया गए हैं। जैसे लक्ष्मी का नाम मालती कर दिया गया इसी तरह अपराधी नईम ख़ान ( ट्रोल करने वालों ने यह नाम नदीम ख़ान चलाया) का नाम बशीर खान उर्फ बब्बू कर दिया गया।

ऑल्ट न्यूज़ सहित फेक्ट चेक करने वाली कई साइट्स ने इसकी सिलसिलेवार पूरी पड़ताल की और सच उजागर करते हुए बताया कि एसिड अटैकर हिन्दू नहीं मुसलमान ही है और उसका नाम राजेश नहीं बशीर खान है, लेकिन अफसोस ये सब बातें साफ होने पर भी झूठ फ़ैलाने वालों ने अपना झूठ जारी रखा। सच्चाई सामने आने पर एक और झूठ चलाया गया कि विवाद के बाद डबिंग करके नाम बदल दिया गया। इनकी कोशिश थी कि किसी भी तरह मामला हिन्दू-मुस्लिम बनना चाहिए। ऑल्ट न्यूज़ ने इसका भी पर्दाफ़ाश किया।

आज फ़िल्म रिलीज़ भी हो गई और देखने वालों की पहली प्रतिक्रिया यही है कि फ़िल्म बहुत अच्छी बनी है। युवा पत्रकार बरखा माथुर ने फ़िल्म देखने के बाद कहा, "इतने गंभीर विषय पर बहुत संवेदनशीलता के साथ फ़िल्म बनाई गई है। वाकई मेघना गुलज़ार से इसी तरह के निर्देशन की उम्मीद की जाती है। दीपिका ने भी उम्मीद से ज़्यादा अच्छे ढंग से लक्ष्मी के किरदार को पूरी गंभीरता से निभाया है।"

फ़िल्म देखने वाले अन्य लोगों की भी कमोबेश यही प्रतिक्रिया है। और जहां तक अपराधी के धर्म की बात है तो सच तो ये है कि अपराधी की पहचान एक अपराधी की तरह होनी चाहिए, न कि उसके धर्म या जाति से, जब तक कि उसका मकसद धार्मिक या जातीय घृणा या बदला न हो। अब निर्भया केस में चारों अपराधी जिन्हें फांसी की सज़ा मिली है हिन्दू हैं और तथाकथित उच्च जाति से हैं, लेकिन इससे अपराध की गंभीरता कम नहीं हो जाती है। और इसी के साथ आपको ये भी जानना चाहिए कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा गुरुवार को जारी की गई ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार 2018 में पूरे देश में एसिड अटैक के 126 केस दर्ज किए गए। जिनमें 131 लोग ख़ासकर महिलाएं पीड़ित हुईं हैं। इसके आलावा इस तरह एसिड हमले के 26 प्रयास भी दर्ज हुए हैं जिनमे 30 पीड़ित हैं। इनमें सभी जात और धर्म के अपराधी और पीड़ित हैं। ज़ोर इस बात पर होना चाहिए कि महिलाओं के ख़िलाफ़ ऐसे अपराध कैसे रुकें, मगर अफ़सोस ज़ोर इस बात पर है कि एक फ़िल्म में किसका नाम और धर्म क्या है। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest