Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

चिली : जनता ने संगीत महोत्सव के दौरान किया सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

कड़ी पुलिस सुरक्षा के बावजूद, प्रदर्शनकारियों ने क्विंटा वर्गीज एम्फीथिएटर के अंदर और साथ ही बाहर प्रदर्शन करने में कामयाबी हासिल की।
Chile Protest

चिली में राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की नीलिबर सरकार के खिलाफ सामाजिक विरोध 23 फरवरी को वाना डेल मार इंटरनेशनल सॉन्ग फेस्टिवल में प्रदर्शनों के साथ जारी रहा। विने डेल मार इंटरनेशनल सॉन्ग फेस्टिवल एक वार्षिक संगीत समारोह है, जो फरवरी के तीसरे हफ़्ते में चिली के वियाना डेल मार शहर के क्विंटा वेर्गारा पार्क के ओपन-एयर एम्फीथिएटर में आयोजित किया जाता है।

कड़ी पुलिस सुरक्षा के बावजूद, प्रदर्शनकारियों ने क्विंटा वर्गीज एम्फीथिएटर के अंदर और साथ ही बाहर प्रदर्शन करने में कामयाबी हासिल की। लोगों ने पीनेरा के ग़ैर-लोकतांत्रिक, असामाजिक और इंसानियत विरोधी शासन का विरोध किया।

राष्ट्रीय पुलिस बल, काराबिनेरोस के अधिकारियों ने पानी के तोपों के साथ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन और अत्यधिक मात्रा में आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके कारण प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें हुईं। गुस्साए प्रदर्शनकारियों द्वारा कई कारों और सरकारी इमारतों में आग लगा दी गई।

वियना डेल मार की सड़कें देश में मौलिक अधिकारों की गारंटी देने वाले आर्थिक मॉडल में बदलाव की मांग करते हुए एक युद्ध के मैदान में बदल गईं। प्रदर्शनकारी संगठनों ने कहा कि त्योहार "पैसे की बर्बादी है, जब नागरिकों के लिए कोई स्वास्थ्य, शिक्षा या आवास नहीं है"।

राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की दक्षिणपंथी सरकार और नियोबाइबरल स्टेट मॉडल के खिलाफ चिली में सामाजिक बहिष्कार के बाद से जनरल ऑगस्टो पिनोशे की आखिरी सैन्य तानाशाही 18 अक्टूबर, 2019 को शुरू हुई थी। विरोध प्रदर्शनों की ताकत के साथ फिर से शुरू होने की उम्मीद है। मार्च के महीने में महीने के दौरान प्रदर्शनों की एक श्रृंखला के साथ योजना बनाई गई।

साभार :पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest