Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में फिर तेज़ी से फैल रहा कोरोना, रोज़ाना आने लगे हैं 7 लाख से भी ज़्यादा मामले

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,17,653 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 7 करोड़ 56 लाख 72 हज़ार 814 हो गयी है। जिनमें से अब तक 16 लाख 74 हज़ार 840 मरीज़ों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज शनिवार, 19 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 7,17,653 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 12,638 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 3,17,972 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 7 करोड़ 56 लाख 72 हज़ार 814 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 16 लाख 74 हज़ार 840 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 26 लाख 67 हज़ार 969 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 13 लाख 30 हज़ार 5 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 7,17,653 नए मामले सामने आए हैं जिनमें अमेरिका से 2,49,709 मामले, ब्राजील से 52,544 मामले, जर्मनी से 32,830 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 28,560 मामले, रूस से 28,116 मामले, तुर्की से 26,410 मामले, भारत से 25,152 मामले, फ्रांस से 16,005 मामले, इटली से 15,401 मामले, कोलम्बिया से 13,277 मामले, यूक्रेन से 13,066 मामले, मैक्सिको से 12,248 मामले, नीदरलैंड से 12,024 मामले, स्पेन से 11,815 मामले, पोलैंड से 11,010 मामले, स्वीडन से 9,654 मामले, साउथ अफ्रीका से 8,725 मामले, चेकिया से 7,602 मामले, ईरान से 7,121 मामले, अर्जेंटीना से 7,002 मामले, कनाडा से 6,700 मामले, इंडोनेशिया से 6,689 मामले, रोमानिया से 5,340 मामले, सर्बिया से 4,910 मामले और डेनमार्क से 4,508 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 1,01,235 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 12,638 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 2,814 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 823 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 762 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 727 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 674 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 612 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 602 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 490 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 426 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 347 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 274 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 269 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 246 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 232 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 188 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 187 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 178 मरीज़ों की मौत हुई, बुल्गारिया में 157 मरीज़ों की मौत हुई और स्पेन में 149 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 2,481 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World    

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest