Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में 24 घंटों में 5,34,444 नए मामले, अमेरिका में नहीं सुधर रहे हालात

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,34,444 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 1,89,099 नए मामले आए हैं और अमेरिका में अब तक 1 करोड़ 78 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज सोमवार, 21 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 5,34,444 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 7,679 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 2,73,434 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 7 करोड़ 68 लाख 23 हज़ार 486 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 16 लाख 93 हज़ार 205 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 32 लाख 96 हज़ार 482 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 18 लाख 33 हज़ार 799 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 5,34,444 नए मामले सामने आए हैं जिनमें अमेरिका से 1,89,099 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 36,084 मामले, रूस से 28,510 मामले, ब्राजील से 25,445 मामले, भारत से 24,337 मामले, तुर्की से 20,316 मामले, इटली से 15,102 मामले, नीदरलैंड से 13,072 मामले, फ्रांस से 12,799 मामले, कोलम्बिया से 11,160 मामले, साउथ अफ्रीका से 9,445 मामले, यूक्रेन से 8,763 मामले, पोलैंड से 8,590 मामले, इंडोनेशिया से 6,982 मामले, मैक्सिको से 6,870 मामले, जर्मनी से 6,444 मामले, पेरू से 6,442 मामले, ईरान से 6,312 मामले, कनाडा से 6,007 मामले, चेकिया से 5,304 मामले, अर्जेंटीना से 4,116 मामले, सर्बिया से 3,534 मामले, रोमानिया से 3,350 मामले, पुर्तगाल से 3,334 मामले और हंगरी से 2,967 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 70,060 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 7,679 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 1,509 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 498 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 408 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 532 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 333 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको और यूनाइटेड किंगडम में 326-326 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 246 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 229 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 221 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 207 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 185 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 177 मरीज़ों की मौत हुई, पेरू में 176 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 152 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 143 मरीज़ों की मौत हुई, ऑस्ट्रिया में 142 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 131 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 129 मरीज़ों की मौत हुई और रोमानिया में 98 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 1,691 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World    

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest