Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 8 करोड़ के क़रीब पहुंची 

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,72,064 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 8,309 मरीज़ों की मौत हुई है। दुनिया भर में अब कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 7 करोड़ 98 लाख 40 हज़ार 206 हो गयी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज शनिवार, 26 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 4,72,064 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 8,309 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 2,90 792 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 7 करोड़ 98 लाख 40 हज़ार 206 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 17 लाख 50 हज़ार 580 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 50 लाख 2 हज़ार 559 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। और एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 30 लाख 87 हज़ार 67 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,72,064 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 1,05,906 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 32,803 मामले, रूस से 28,595 मामले, ब्राजील से 24,615 मामले, भारत से 22,273 मामले, फ्रांस से 20,262 मामले, इटली से 19,037 मामले, तुर्की से 17,543 मामले, कोलम्बिया से 14,941 मामले, साउथ अफ्रीका से 14,796 मामले, नीदरलैंड से 11,545 मामले, यूक्रेन से 11,458 मामले, अर्जेंटीना से 10,689 मामले, मैक्सिको से 9,679 मामले, पोलैंड से 9,081 मामले, इंडोनेशिया से 7,259 मामले, ईरान से 6,021 मामले, इज़राइल से 4,713 मामले, चेकिया से 4,402 मामले, पुर्तगाल से 4,146 मामले, स्लोवाकिया से 4,046 मामले, पेरू से 3,829 मामले, सर्बिया से 3,823 मामले, रोमानिया से 3,812 मामले, जापान से 3,806 मामले और डेनमार्क से 2,999 नए मामले सामने आए है | इसके अलावा बाक़ी 69,985 नए मामले अन्य देशों से आए है।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 8,309 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 1,223 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 665 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 570 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 551 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 506 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 459 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 293 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 258 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 256 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 251 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 250 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 240 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 236 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 198 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 159 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 132 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 111 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 108 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 104 मरीज़ों की मौत हुई और नीदरलैंड में 101 मरीज़ों की मौत हुई है | इसके अलावा 1,638 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है |

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World    

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest