Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में 24 घंटों में कोरोना के 4,90,741 नए मामले, 9,538 लोगों ने जान गंवाई 

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,90,741 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 8 करोड़ 12 लाख 78 हज़ार 115 हो गयी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज मंगलवार, 29 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 4,90,741 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 9,538 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 2,96,123 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 8 करोड़ 12 लाख 78 हज़ार 115 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 17 लाख 74 हज़ार 390 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 59 लाख 94 हज़ार 197 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। और एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 35 लाख 9 हज़ार 528 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,90,741 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 1,68,817 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 41,460 मामले, रूस से 27,363 मामले, स्पेन से 24,462 मामले, ब्राजील से 20,548 मामले, भारत से 16,432 मामले, तुर्की से 15,197 मामले, जर्मनी से 14,009 मामले, स्विट्ज़रलैंड से 10,087 मामले, कोलम्बिया से 9,310 मामले, इटली से 8,581 मामले, नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका से 7458-7458 मामले, अर्जेंटीना से 7,216 मामले, कनाडा से 6,336 मामले, मैक्सिको से 5,996 मामले, ईरान से 5,908 मामले, इंडोनेशिया से 5,854 मामले, इज़राइल से 5,815 मामले, यूक्रेन से 4,809 मामले, चेकिया से 3,741 मामले, पोलैंड से 3,211 मामले, फ्रांस से 3,106 मामले, कोस्टा रिका से 2,772 मामले, रोमानिया से 2,620 मामले और सर्बिया से 2,559 नए मामले सामने आए है | इसके अलावा बाक़ी 59,621 नए मामले अन्य देशों से आए है।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 9,538 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 1,718 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 848 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 479 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 445 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 431 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 429 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 368 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 357 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 336 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 298 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 257 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 252 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 240 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 218 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 215 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 203 मरीज़ों की मौत हुई, स्विट्ज़रलैंड में 152 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 121 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 114 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 108 मरीज़ों की मौत हुई, पेरू और स्लोवाकिया में 106-106 मरीज़ों की मौत हुई और रोमानिया में 104 मरीज़ों की मौत हुई है | इसके अलावा 1,633 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest