Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में कोरोना से अब तक 18 लाख से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,56,435 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 15,087 मरीज़ों की मौत हुई है। दुनिया भर में अब कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 8 करोड़ 27 लाख 7 हज़ार 976 हो गई है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज गुरुवार, 31 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 7,56,435 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 15,087 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 3,82,605 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 8 करोड़ 27 लाख 7 हज़ार 976 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 18 लाख 5 हज़ार 2 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 67 लाख 31 हज़ार 540 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। और एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 41 लाख 71 हज़ार 434 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,56,435 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 2,29,042 मामले, ब्राजील से 55,649 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 50,239 मामले, जर्मनी से 49,044 मामले, फ्रांस से 26,514 मामले, रूस से 26,095 मामले, भारत से 21,822 मामले, साउथ अफ्रीका से 17,710 मामले, स्पेन से 16,716 मामले, चेकिया से 16,420 मामले, इटली से 16,202 मामले, तुर्की से 15,692 मामले, पोलैंड से 12,780 मामले, मैक्सिको से 12,406 मामले, अर्जेंटीना से 11,756 मामले, कोलम्बिया से 11,639 मामले, नीदरलैंड से 9,533 मामले, स्वीडन से 8,846 मामले, कनाडा से 8,459 मामले, यूक्रेन से 8,404 मामले, इंडोनेशिया से 8,002 मामले, ईरान से 6,272 मामले, पुर्तगाल से 6,049 मामले और स्विट्ज़रलैंड से 5,424 नए मामले सामने आए है | इसके अलावा बाक़ी 1,05,711 नए मामले अन्य देशों से आए है।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 15,087 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 3,744 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 1,194 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 1,052 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 982 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 963 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 585 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 575 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 565 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 465 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 304 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 299 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 289 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 257 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 254 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 247 मरीज़ों की मौत हुई, स्वीडन में 243 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 241 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 149 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 145 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 137 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया और रोमानिया में 127-127 मरीज़ों की मौत हुई है | इसके अलावा 2,143 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest