Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना वायरस : एक अरब लोग घरों में रहने को मजबूर

करीब 50 देशों की सरकारों ने लोगों को अपने घरों में ही रहने को कहा। इसमें अभी भारत के आंकड़े शामिल हैं या नहीं, ये स्पष्ट नहीं है, क्योंकि अकेले भारत की आबादी एक अरब से ज़्यादा है और लगभग पूरा देश लॉकडाउन की तरफ़ बढ़ रहा है।
lockdown
Image courtesy: The New York Times

दुनियाभर में कोरेना वायरस से निपटने को लेकर कड़े कदम उठा रही करीब 50 देशों की सरकारों ने लोगों को अपने घरों में ही रहने को कहा। इससे करीब एक अरब लोगों को घरों में रहने को मजबूर होना पड़ा है। सोमवार को एएफपी के आंकड़ों में यह बात सामने आई। इसमें अभी भारत के आंकड़े शामिल हैं या नहीं, ये स्पष्ट नहीं है, क्योंकि भारत जिसकी आबादी 130 करोड़ से ज़्यादा है, उसमें रविवार को स्वैच्छिक जनता कर्फ़्यू के बाद सोमवार से 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पूर्ण तो छह में आंशिक लॉकडाउन शुरू हो गया है।

पीटीआई-भाषा की ओर से एएफपी के हवाले से पेरिस से जारी ख़बर के अनुसार कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर कई देशों ने जहां अनिवार्य तौर पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किए हैं, वहीं कुछ देशों ने अपने नागरिकों को घरों में ही रहने की सलाह दी है। कम से कम 34 देशों ने प्रतिबंध लागू करते हुए लोगों को अनिवार्य रूप से घरों में ही रहने को कहा है, जिसके चलते करीब 65.9 करोड़ लोग इस दायरे में हैं।

इनमें फ्रांस, इटली, अर्जेंटीना, अमेरिका का कैलिफोर्निया राज्य, इराक और रवांडा शामिल हैं।

इस कड़ी में यूनान ने शामिल होते हुए सोमवार सुबह से लोगों को अनिवार्य रूप से घरों में रहने को कहा है।

कोलंबिया भी मंगलवार से बाध्यकारी लॉकडाउन लागू करेगा जबकि न्यूजीलैंड बुधवार से इसका अनुसरण करेगा।

अधिकतर जगहों पर अब भी घरों से बाहर निकलकर काम पर जाने और जरूरी अथवा चिकित्सीय मदद के लिए निकलने की अनुमति है।

वहीं, संयुक्त रूप से मिलाकर 22.8 करोड़ की आबादी वाले ईरान, जर्मनी और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से अपील कि है कि वे घरों में ही रहें और अन्य लोगों से कम से कम मिलें।

इसके अलावा, कुल 11.7 करोड़ की संयुक्त आबादी वाले दस देशों ने तो कर्फ्यू लगाने के साथ ही रात में भी यात्रा पर रोक लगा दी है। ऐसे कदम बुर्किना फासो, चिली, फिलीपीन की राजधानी मनीला और सर्बिया जैसे देशों ने उठाए हैं जबकि सऊदी अरब में भी सोमवार शाम से कर्फ्यू लगाया जाएगा।

कुछ देशों ने एहतियाती कदम के तौर पर मुख्य शहरों में पृथक रहने के उपायों को लागू किया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest