Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अदालत 26 नवंबर को बीजेपी विधायक संगीत सोम के ख़िलाफ़ तय करेगी आरोप

संगीत सोम 2009 में बसपा प्रशासन के विरोध में सड़क जाम में संलिप्तता के आरोपित हैं।
 BJP MLA Sangeet Som
Image courtesy : The Indian Express

बीजेपी नेता व मेरठ की सरधना सीट से विधायक संगीत सोम के खिलाफ कोर्ट 26 नवम्बर को आरोप तय करेगी। संगीत सोम सड़क जाम मामले में मंगलवार को एक अदालत में पेश हुए लेकिन दो अन्य आरोपियों के पेश नहीं होने की वजह से उनके विरुद्ध आरोप तय नहीं हो सका।

विशेष न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 26 नवम्बर तय की है।

सोम 2009 में बसपा शासन के दौरान कानून व्यवस्था के विरुद्ध प्रदर्शन के दौरान सिविल लाइन क्षेत्र में सड़क जाम करने में कथित संलिप्तता को लेकर अदालत में पेश हुए थे, लेकिन सह-आरोपी वीरेंद्र सिंह और जयपाल सिंह पेश नहीं हो सके।

अभियोजन के अनुसार पुलिस ने 17 मार्च, 2009 को सड़क जाम करने को लेकर सोम एवं उनके तीन निजी अंगरक्षकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest