Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

क्रोएशिया की सत्तारूढ़ एचडीजेड ने संसदीय चुनाव में जीत हासिल की

1991 में गठन के बाद से दक्षिणपंथी पार्टियों का देश के राजनीतिक गलियारे में वर्चस्व है।
क्रोएशिया

कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच रविवार 5 जुलाई को क्रोएशिया के चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार क्रोएशियन डेमोक्रेटिक यूनियन (एचडीजेड) ने संसदीय चुनाव जीत लिया।

क्रोएशिया में COVID-19 संक्रमण से 113 से अधिक लोगों की मौत हो गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 3150 से अधिक है।

कार्यवाहक प्रधानमंत्री एंड्रेज प्लेंकोविक के नेतृत्व वाली एचडीजेड को 95% से अधिक मतों की गिनती के बाद संसद की कुल 151 सीटों में से 66 सीटें मिलीं।

क्रोएशिया एक संसदीय लोकतंत्र है। इसकी एक सदन वाले संसद को सैबर कहा जाता है।

उम्मीद है कि एचडीजेड छोटे दक्षिणपंथी दलों के साथ नई गठबंधन सरकार बनाएगी।

परिणाम की घोषणा के बाद अपनी पार्टी के समर्थकों को संबोधित करते हुए कार्यवाहक प्रधानमंत्री एंड्रेज प्लेंकोविक ने कहा, "क्रोएशियाई मतदाताओं का भारी समर्थन हमारे लिए बहुत बड़ा दायित्व है और हम अगले चार वर्षों में इसका हर दिन ख्याल करेंगे। हम इसे ध्यान में रखेंगे क्योंकि लोकतंत्र को मज़बूत करने, संस्थानों को मज़बूत करने, संस्थानों को मजबूत करने, मानव अधिकारों सशक्त करने, अल्पसंख्यक को सशक्त बनाने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य की चुनौतियों और अर्थव्यवस्था के लिए क्रोएशिया को समाधान की आवश्यकता है।” इसे टोटल क्रोएशिया न्यूज़ ने रिपोर्ट किया है।

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसडीपी) की अगुवाई में मुख्य विपक्षी उदारवादी रिस्टार्ट कोएलिशन 41 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। गायक से नेता बने मिरोस्लाव स्कोरो के नेतृत्व में दक्षिणपंथी और यूरोसेप्टिक डोमोविन्स्की पोक्रेट (होमलैंड मूवमेंट) 16 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर आई।

अन्य छोटी पार्टियों में रूढ़िवादी मोस्ट (ब्रिज) और वामपंथी मोज़ेमो (वी कैन) को क्रमशः आठ और सात सीटें मिलीं।

रविवार के चुनाव वोटर टर्नआउट (46%) 1991 में क्रोएशियाई गणराज्य के गठन के बाद से अब तक का सबसे कम है। इसके गठन के बाद से देश में राजनीतिक गलियारे में एचडीजेड का प्रभुत्व बना हुआ है।

क्रोएशिया एक छोटा सा देश है जिसकी आबादी 4.2 मिलियन है। देश की अर्थव्यवस्था राजस्व और रोज़गार के स्रोत के रूप में पर्यटन पर टिका है जिसके इस वर्ष कोरोनवायरस के प्रकोप के कारण कड़ी चुनौती का सामना करने की आशंका है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest