Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

भूकंप पीड़ित सीरिया की सहायता के लिए तेजी से आगे आए क्यूबा, वेनेज़ुएला और चीन

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने भूकंप प्रभावित देश को राहत देने के लिए अस्थायी तौर पर सीरिया पर थोपे गए कुछ निश्चित प्रतिबंधों पर छूट दे दी है।
Earthquack
फोटो साभार: @SYRedCrescent/Twitter सीरिया रेड क्रिसेंट के सदस्य बचाव अभियान चलाते हुए 

अमेरिकी ट्रेजरी ने सीरिया पर लगाए गए कुछ प्रतिबंधों पर भूकंप राहत के तहत छूट दे दी है। अमेरिका और उसके सहयोगियों ने भी सीरिया को सार्थक सहायता देने की पेशकश नहीं की है जैसी कि वेनेज़ुएला, चीन, पैलेस्टाइन और अन्य ने सहायता और विशेषज्ञों को भेजा है।

9 फरवरी, वृहस्पतिवार को अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने भूकंप प्रभावित देश को राहत देने के लिए अस्थायी तौर पर सीरिया पर थोपे गए कुछ निश्चित प्रतिबंधों पर छूट दे दी है। अमेरिका ने क्रूर, गैरकानूनी प्रतिबंधों पर यह छूट वेनेज़ुएला और चीन जैसे देशों सहित  बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय नाराजगी तथा जन अपील और सीरिया सरकार के अनुरोध पर दी है।

गौरतलब है कि 10 फरवरी तक कम से कम 21,719 लोग 7.8 तीव्रता वाले भूकंप के कारण मारे जा चुके हैं। बता दें कि 6 फरवरी को दक्षिण और मध्य तुर्किये और उत्तरी तथा पश्चमी सीरिया में भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। तब से अब तक 79,000 लोग घायल हुए और 3.7 मिलियन से अधिक विस्थापित हुए, तबाही के बाद से घायलों को बचाने का बचाव व राहत कार्य जारी है।  

7 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, संयुक्त राष्ट्र में सीरिया के स्थायी प्रतिनिधि बस्सम अल-सबबाग ने बताया कि कैसे ये प्रतिबंध मानवीय राहत और पहुंच को बाधित कर रहे थे: "अमेरिकी और यूरोपीय प्रतिबंध के कारण बहुत से कार्गो विमानों ने सीरियाई हवाई अड्डों पर उतरने से इनकार कर दिया। इसलिए, वे देश जो मानवीय सहायता भेजना चाहते हैं, वे प्रतिबंधों के कारण हवाई जहाज़ के कार्गो का उपयोग नहीं कर सकते हैं।

हालांकि, पिछले एक हफ्ते में, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने बताया है कि अमेरिका स्थित धन उगाहने वाली कंपनी GoFundMe उन खातों को निलंबित कर रही है जो सीरिया के लिए धन जुटाने का प्रयास कर रहे थे।

 सीरिया और तुर्किये के लिए देशों ने भेजी सहायता

  अमेरिका और उसके सहयोगी तुर्किये के लिए बचाव दल और भोजन आपूर्ति लेकर दौड़ पड़े लेकिन सीरिया पर प्रतिबंधों को सार्थक रूप से हटाने से इनकार करके उस के लिए न्यूनतम सहायता प्रदान करने से भी अपने हाथ खींच लिए। इसके बावजूद, दुनिया भर में ऐसे देश हैं जो सीरिया और तुर्किये दोनों को महत्वपूर्ण जमीनी सहायता प्रदान करते रहे हैं।

चीन ने घोषणा की कि वह तुर्किये को आपातकालीन सहायता में $5.9 मिलियन की पहली किश्त प्रदान करेगा। बीजिंग ने मंगलवार को तुर्किये के अदाना हवाई अड्डे पर पहुंचे 82 सदस्यीय बचाव दल को भी भेजा, जो अपने साथ 20 टन चिकित्सा सहायता और बचाव सामग्री लेकर आया था।

वृहस्पतिवार को, सीरिया में चीन के राजदूत शि होंगवेई ने सीजीटीएन को बताया कि पहली चीनी बचाव टीम दमस्कस पहुंची थी, जिसके साथ चिकित्सा आपूर्ति का एक प्रारंभिक बैच भी था। चीनी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बुधवार को घोषणा की थी कि चीन सीरिया को आपातकालीन सहायता में 4.4 मिलियन अमरीकी डालर की पेशकश करेगा।

वृहस्पतिवार को, फ़िलिस्तीनी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (PICA) की अध्यक्षता में फ़िलिस्तीनी रेड क्रीसेंट और फ़िलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा के सदस्यों सहित 73 बचावकर्ताओं की एक टीम वेस्ट बैंक से जॉर्डन के लिए रवाना हुई, जहां से उन्हें दो टीमों में विभाजित किया जाएगा। एक टीम दक्षिणी तुर्की की ओर रवाना हुई और दूसरी  उत्तर पश्चिमी सीरिया की ओर।

रूस ने सोमवार को तुर्किये और सीरिया में खोज और बचाव कार्यों में सहायता के लिए मेडिसिन सहित 100 से अधिक आपातकालीन प्रतिक्रिया विशेषज्ञों के साथ चार विमान भेजे थे। अल्जीरिया ने 100 टन से अधिक चिकित्सा आपूर्ति, भोजन और टेंट के साथ-साथ एक नागरिक सुरक्षा दल भी भेजा, जो इस सप्ताह के शुरू में अलेप्पो पहुंचा था। भारत ने तुर्किये को बचाव दलों को भेजने के साथ-साथ सीरिया को सहायता आपूर्ति भी भेजी है।

इराक, जॉर्डन, यूएई, पाकिस्तान और ट्यूनीशिया सहित देशों ने भी आपातकालीन सहायता और आपूर्ति प्रदान की है, यहां तक कि कई अन्य देशों ने एकजुटता के संदेश व्यक्त किए हैं।

संयुक्त राष्ट्र ने जोर देकर कहा है कि प्रतिबंधों की वजह से सीरियाई लोगों को सहायता प्रदान करने से नहीं रोकना चाहिए। इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ माइग्रेशन (IOM) के अनुसार, 14 मानवीय सहायता ट्रक शुक्रवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब के लिए रवाना हुए थे।

 ईरान से, शिशु फार्मूला और भोजन सहित मानवीय सहायता ले जाने वाला छठा विमान शुक्रवार तड़के सीरिया में उतरने की सूचना मिली थी। ईरानी सेना और ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने तुर्की को 70 राहत और चिकित्सा कर्मचारियों के साथ 50 बिस्तरों वाले मोबाइल अस्पताल के लिए उपकरण भी भेजे हैं।

इज़राइल ने सीरिया के खिलाफ अवैध और एकतरफा आक्रमण करना जारी रखा है, जिसमें हवाई हमले भी शामिल हैं, जिसमें कई नागरिक मारे गए हैं और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। अल मायादीन के अनुसार, दमस्कस में हवाई अड्डा, जिसे इस तरह के हमलों में बार-बार निशाना बनाया गया है, कथित तौर पर जनवरी में एक इजरायली हवाई हमले के बाद भी मरम्मत के दौर से गुजर रहा है।

मूल लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :

Cuba, Venezuela and China are Rushing Aid to Earthquake-Hit Syria. US Can’t Even Fully Withdraw Sanctions

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest