Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जियो और फेसबुक की डील बताती है कि कोरोना के बाद भी दुनिया नहीं बदलने वाली

जियो और फेसबुक का पूरा करार एक ऐसी दुनिया की तरफ इशारा करता है कि जिसके पास डेटा है और पैसा है। अब इसके ख़तरे आप आसानी से समझ सकते हैं। पढ़िए ये विशेष विश्लेषण
Jio fb
Image courtesy: Business Today

कोरोना वायरस से जूझ रही दुनिया में एक बहस यह भी चली कि कोरोना वायरस के बाद की दुनिया कैसी होगी?  क्या दुनिया को चलाने के तौर-तरीके बदलेंगे? ऐसे सवालों का जवाब आगे ही पता चलेगा। लेकिन जियो और फेसबुक के बीच हुए करार से ऐसा लगता है कि जिनके पास अकूत सम्पदा है वे दुनिया को केवल बाज़ार के एंगल से ही देखते हैं। बाज़ार के दृष्टिकोण से सोचने पर दुनिया उनके हाथों की कैदी बन जाती है, जिनके हाथों में अकूत सम्पदा है। ऐसे में दुनिया कभी बदलेगी ऐसा सोचना भी नामुमकिन लगने लगता है।  

फेसबुक और रिलाइंस जियो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल हैं। जियो का मोबाइल बिकता है और डेटा रिचार्ज करवाया जाता है। फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है, जो मोबाइल और डेटा के सहारे लोगों को एक-दूसरे से जोड़ती है, और साथ में चुपचाप लोगों के व्यवहार का विश्लेषण कर डेटा को सहारे दुनिया को अपने इशारे पर नचाने का काम भी करती रहती है। तो ज़रा सोचिये कि जब यह दोनों कंपनियां एक-साथ मिलकर काम करेंगी तो बाज़ार पर सबसे बड़ा कब्ज़ा किसका होगा? अंदाज़ा लगाना बिलकुल आसान है। जियो और फेसबुक साथ में मिलकर काम करने जा रहे हैं। टेलीकॉम के सहारे जुड़े बाज़ार के हर क्षेत्र में सबसे बड़े हिस्सेदार बनने जा रहे हैं। या यह कह लीजिए कि टेलीकॉम से जुड़े ई-कॉमर्स पर रिलाइंस जियो और फेसबुक का कब्ज़ा होने जा रहा है।  

मार्क जुकरबर्ग की फेसबुक, मुकेश अंबानी की जियो में 43,574 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है। इस निवेश के बाद जियो में फेसबुक की हिस्सेदारी 9.99% हो जाएगी। भारतीय टेक्नोलॉजी सेक्टर में यह सबसे बड़ा एफडीआई है। दोनों कंपनियों के बीच इस डील के बाद जियो का वैल्यूएशन 4.62 लाख करोड़ रुपए का हो जाएगा। यह मूल्यांकन डॉलर के मुकाबले रुपये को 70 मानकर किया गया है। नियामक की मंजूरी मिलने के बाद फेसबुक जियो में सबसे बड़ी माइनॉरिटी शेयरहोल्डर बन जाएगी।

प्रेस रिलीज में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि जियो और फेसबुक के बीच साझेदारी से प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया मिशन को और मजबूती मिलेगी। इससे ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भी सुविधा होगी। कोरोना के बाद देश की अर्थव्यवस्था तेजी से विकास करेगी और जियो-फेसबुक के बीच हुई यह साझेदारी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

अब ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस का सही मतलब समझिये, जो इस प्रेस रिलीज के सुंदर शब्दों में नहीं है। भारत में करीब 100 करोड़ मोबाइल यूज़र हैं। भारत में तकरीबन 33 करोड़ फेसबुक यूज़र हैं। फेसबुक की सब्सिडियरी कंपनी व्हाट्सएप के भी भारत में 40 करोड़ यूज़र हैं। रिलायंस जियो के देश में 38.8 करोड़ यूजर हैं। यानी फेसबुक के पास वैसा प्लेटफॉर्म है, जहां आसानी से भारत की बहुत बड़ी आबादी से जुड़ जा सकता है। अब इसका ख़तरा क्या है? ख़तरा ये कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक के जरिये इतनी बड़ी आबादी के डेटा का विश्लेषण कर यह समझ जा सकता है कि लोगों के सोचने का तरीका क्या है? वे क्या पसंद करते हैं? क्या नापसंद करते है? इसके आधार पर ऐसा बाज़ार बना सकता है जिसमें विक्रेता केवल रिलायन्स-जियो हो।

इसी आधार पर इस डील पर विश्लेषकों की राय कुछ ऐसी है- फेसबुक की सहायक कम्पनी व्हाट्सएप ने पेमेंट पे की अर्जी डाली थी लेकिन अभी तक व्हाट्सएप को पेमेंट पे की हैसियत नहीं मिली थी। यानी व्हाट्सएप पर अभी तक किस भी तरह का लेन-देन नहीं होता है। व्हाट्सएप ट्रांज़ैक्शन की सुविधा से मरहूम है। इसलिए भारत की बहुत बड़ी आबादी तक पहुंच होने के बाद भी फेसबुक की कमाई का सोर्स केवल विज्ञापन था, पेमेंट पे मेथड नहीं। जियो के पास जियो पेमेंट एप्पलीकेशन है और जियो मार्ट यानी ई-रिटेल बाज़ार है।

अभी तक जियो को अपने जियो मार्ट यानी इंलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर मौजूद बाज़ार से बहुत बड़ी कमाई नहीं हो रही थी। फेसबुक के साथ जुड़ने पर जियो के रिटेल बाज़ार के विज्ञापन व्हाट्सएप पर आएंगे। इस प्लेटफॉर्म पर ट्रांज़ैक्शन की सुविधा भी होगी। व्हाट्सएप अगर एक खरीद-बिक्री पर मामूली कमाई भी करे तो उसकी अथाह कमाई होगी। 40 करोड़ से अधिक यूजर वाले जियो-फेसबुक का बाज़ार बहुत बड़ा हो जाएगा। फेसबुक की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक के जरिये हर दिन इस बाज़ार में बहुत सारे लोग जुड़ेंगे। हर दिन फेसबुक और जियो का बाज़ार बढ़ता चला जाएगा।  

इस पूरी बात को संक्षेप में कहा जाए तो यह कि आने वाले दिनों में भारत की बहुत बड़ी आबादी के लिए अब बाज़ार की जगह का काम रिलायंस और फेसबुक करने वाले हैं। यही इज ऑफ़ लिविंग और इसे ही ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का नाम दिया जाता है।

वरिष्ठ पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता कहते हैं कि इस डील के दो मायने हैं - एक आर्थिक मायने और दूसरा राजनीतिक मायने। आर्थिक मायने से तो बिलकुल साफ़ दिख रहा है कि फ़ेसबुक के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रिलायंस जियो ई-कॉमर्स के बाज़ार पर एकछत्र राज करने की ओर बढ़ रहा है। जहाँ फेसबुक प्लेटफॉर्म मुहैया करवाने की कमाई करेगा और  जियो रिटेल बजार मुहैया करवाने की। जहाँ तक राजनीतिक मायने की बात है तो वह यह है कि डेटा धांधली को लेकर फेसबुक पर आरोप लागते आ रहे हैं कि वह दूसरे देश से अपना डेटा साझा नहीं करता है। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने तो बकायदा इस पर केस किया है। भारत जैसे देश में इन सब पचड़ों से बचने के लिए अगर रिलायंस का साथ मिल जाए तो फेसबुक को राजनीतिक सुरक्षा मिल जाएगी।  

वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश के रे अपने फेसबुक पोस्ट पर दिलचस्प बात लिखते हैं कि मार्च में सर्वोच्च न्यायालय ने बहुत सारे विवाद के बाद भी क्रिप्टोकरेंसी को ओके कर दिया था। फ़ेसबुक और जियो दोनों इस करेंसी की दौड़ में हैं और अब वे साथ-साथ हैं। सारी कहानी को एक साथ पढ़कर देखिए।  

कुल मिलाकर कहा जाए तो जियो और फेसबुक का पूरा करार एक ऐसी दुनिया की तरफ इशारा करता है कि जिसके पास डेटा है और पैसा है, वह आने वाली दुनिया को अपने इशारे पर नचा सकता है और किसी को पता भी नहीं चलेगा कि वह दूसरे के इशारे पर नाच रहे हैं। अगर कोरोना के बाद भी दुनिया मुठ्ठी भर लोगों के इशारे पर चलने वाली है तो भूल जाइए कि संसाधनों का सही से बंटवारा होगा और कभी आपदा आएगी तो पैदल हजारों किलोमीटर दूर अपने घरों को जाते हुए मजदूरों की तस्वीर नहीं दिखाई देगी। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest