Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

'विनाशकारी विकास' के ख़िलाफ़ खड़ा हो रहा है देहरादून, पेड़ों के बचाने के लिए सड़क पर उतरे लोग

हरिद्वार रोड स्थित जोगीवाला से पेसिफिक गोल्फ सिटी तक, मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जा रहा है। इस काम के लिए सड़क के दोनों ओर खड़े 30 साल से भी अधिक पुराने 2200 पेड़ों को काटा जाना है। 
Save Tree

‘’धरती के श्रृंगार हैं पेड़,

जीवन के आधार हैं पेड़’’

कविता की यह पंक्तियां हमें बताती है कि प्राकृतिक सुंदरता और एक मानव जीवन में पेड़ों का कितना महत्त्व है, यही बात भाजपा सरकार को बताने के लिये दूनवासी सड़कों पर उतर आए हैं। अपने प्रदर्शन के दौरान, उन्होंने सहस्त्रधारा रोड पर स्थित खलुंगा स्मारक पर एकत्रित होकर पेड़ों को बचाने की अपील भी की।

देहरादून में आए दिन बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के कारण जाम की समस्या बनी रहती है, जिस से निजात पाने के लिये सरकार, हरिद्वार रोड स्थित जोगीवाला से पेसिफिक गोल्फ सिटी तक, मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग के तौर पर विकसित करना चाहती है। जिसके लिए सरकार द्वारा जोगीवाला से पेसिफिक गोल्फ सिटी तक सहस्त्रधारा रोड को फोर लेन सड़क में बदला जाना है, इस काम के लिए सड़क के दोनों ओर खड़े 30 साल से भी अधिक पुराने 2200 पेड़ों को काटा जाना है। 

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: विकास के नाम पर विध्वंस की इबारत लिखतीं सरकारें

देहरादून के लोग इसी का विरोध कर रहे हैं। पेड़ों के कटान का विरोध करने के लिए 26 सितम्बर के दिन बड़ी संख्या में लोग सहस्त्रधारा रोड पर एकत्रित हुए, जिसमें भारी संख्या में गैर सरकारी संस्थाओ से जुड़े लोग, युवा, छात्र और बुजुर्ग के अलावा महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही पेड़ों को बचाने के लिये दूनवासियों को एकजुट होने का सन्देश दिया। 

ये भी पढ़ें: पर्यावरणीय पहलुओं को अनदेखा कर, विकास के विनाश के बोझ तले दबती पहाड़ों की रानी मसूरी

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार से पेड़ों को काटने का प्रस्ताव रद्द करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि डब्लूएचओ के अनुसार देहरादून में घटते पेड़ों के कारण इस शहर का नाम प्रदूषित शहरों की लिस्ट में है। 

ये भी पढ़ें: क्या एयरपोर्ट बनाने के नाम पर देहरादून के थानो इलाके के 9 हज़ार से ज्यादा पेड़ काट दिए जाएंगे?

पर्यावरणविदों के अनुसार देहरादून 100 सबसे प्रदूषित शहरों में 30वें स्थान पर है और देश में पांचवे स्थान पर है। ऐसे में सरकार पेड़ों को काटकर यहां की आवोहवा को खराब करना चाह रही है। हम सभी जानते हैं कि पेड़ों को संरक्षित करके ही पृथ्वी पर जीवन को बचाया जा सकता है।

2,200 पेड़ों को काटने के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग (फोटो - नितिन )

प्रदर्शन में शामिल हुए एसएफआई उत्तराखंड के नितिन मलेठा का कहना है कि अपने पर्यावरण का संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है और पेड़ हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं, यदि पेड़ों की संख्या कम होती है तो इसका सीधा असर पर्यावरण पर होता है, इसलिए  एक छात्र होने के नाते हमारी यह जिम्मेदारी होती है कि हम अपने और अपनी आने वाली पीड़ी के लिये इन्हें संजोकर रखें और किसी भी गलत नीति का विरोध करना एक छात्र का अधिकार भी है। हम सभी जानते हैं कि विकास का यह मॉडल हमारे शहर के लिए कितना हानिकारक है इसलिए मैं सभी लोगो से आह्वान करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकले और इस अंध विकास के विरोध में अपनी आवाज बुलन्द करें।’’

2,200 पेड़ों को काटने के खिलाफ रक्षा सूत्र बांधते बच्चे और अभिभावक (फोटो- सिटीजन फॉर ग्रीन दून)

प्रदर्शन में शामिल सिटीजन फॉर ग्रीन दून से हिमांशु अरोड़ा का कहना है कि पेड़ों का बहुतायत में होना ही दून वैली की पहचान है लेकिन सरकारी नीतियों के कारण विकास के नाम पर दून वैली से उसकी पहचान छीनी जा रही है। यदि दून से पेड़ ही समाप्त हो गये तो अपनी एक अलग पहचान रखने वाला यहाँ का मौसम भी नहीं बचेगा, तब इस विकास का क्या मतलब होगा? इसीलिये हम लोगों ने ठाना है कि किसी भी कीमत पर हम लोग इन पेड़ों को नहीं कटने देंगे, चाहे एक बार फिर चिपको आंदोलन की शुरुआत क्यों न करनी पड़ जाए।

पर्यावरण विरोधी सरकारी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग (फोटो-सिटीजन फॉर ग्रीन दून)

ह्यूमन राइट्स लॉयर और कंज़र्वेशन एक्टिविस्ट रीनू पॉल का कहना है कि देहरादून हमारा अपना शहर है और इस को संजोय रखना भी हमारी जिम्मेदारी है, लेकिन इसके लिए हम सभी दून वासियों को जागरूक होना होगा, हमे सुनिश्चित करना होगा कि इस विकास की कीमत हमारे लिये क्या होगी।

छात्रों ने 2,200 पेड़ों को काटने के खिलाफ किया प्रदर्शन (फोटो - नितिन)

आज जिस प्रकार से दून में विकास के नाम पर प्रकृति के साथ खिलवाड़ हो रहा है, वह दिन दूर नहीं जब हमारे शहर की हवा भी दिल्ली के जैसी प्रदूषित होगी। इसलिये हम सभी को समय रहते हुए इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है।

(लेखक देहरादून स्थित स्वतंत्र पत्रकार हैं)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest