Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली : लॉकडाउन में वेतन में हुई देरी से 20 हज़ार गेस्ट टीचर परेशान!

कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 20 मार्च को साफ़ किया था कि सभी गेस्ट टीचर और दिल्ली सरकार के अन्य अस्थायी कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा, लेकिन अभी तक शिक्षकों को उनका वेतन नहीं मिला है।
 गेस्ट टीचर
फाइल फोटो

दिल्ली: कोरोना लॉकडाउन के दौर में भी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले हज़ारों शिक्षकों को वेतन नहीं मिला हैं। अप्रैल के 10  दिन बीत जाने के बाद भी मार्च का वेतन नहीं दिया गया, जिसके चलते शिक्षकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली में लगभग 20 हज़ार गेस्ट टीचर्स हैं। जो दिल्ली के एक हज़ार सरकारी स्कूलों में पढ़ाते है। इन टीचर्स को कोई निश्चित मासिक वेतन नहीं दिया जाता है, बल्कि इन्हें दिहाड़ी मज़दूर की तरह प्रतिदिन के आधार पर वेतन दिया जाता है। इनका वेतन इस बात पर निर्भर करता है कि कितने दिन स्कूल खुला और ये शिक्षक कितने दिन पढ़ाने गए।

सामान्य तौर पर इन शिक्षकों को एक महीने 20 से 22 दिनों का ही वेतन मिल पाता है। इसके अलावा इन्हें सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त छुट्टिया का भी कोई भुगतान नहीं किया जाता है।

वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव में किये गए लॉकडाउन के कारण दिल्ली के सभी स्कूलों में 19 मार्च से ही शिक्षकों की छुट्टी कर दी गई। यानी इन शिक्षकों ने केवल 19 मार्च तक ही काम किया था लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 20 मार्च को साफ किया था कि सभी गेस्ट टीचर्स और बाकी दिल्ली सरकार के अस्थायी कर्मचारियों को भी वेतन दिया जाएगा जो इस लॉकडाउन के कारण काम पर नहीं आ रहे हैं। लेकिन अभी तक शिक्षकों को उनका वेतन नहीं मिला है और कई ऐसे शिक्षक ऐसे भी हैं जिन्हें जनवरी और फरवरी का भी वेतन नहीं मिला हैं। जिसके कारण उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

ऐसे ही एक गेस्ट टीचर है इशरत जो बीते कई सालो से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रही हैं। उन्होंने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए बतया कि "उन्हें पिछले जनवरी से ही कोई वेतन नहीं मिला है। इसके लिए स्कूल प्रशासन कई तरह के बहाने बनाकर हमारी सैलरी नहीं दे रहा है। कभी कहता है कि बजट नहीं है। बजट आएगा तो सैलरी दे दी जाएगी।"

आगे वो गुस्से में सवाल करती है कि सिर्फ हम गेस्ट टीचरों के लिए बजट नहीं होता है बाकी स्थायी शिक्षकों की सैलरी तो समय पे आ जाती है। जबकि हम किसी भी स्थायी शिक्षक से कम काम नहीं करते बल्कि हम उनसे अधिक ही काम करते हैं। इसके बाद भी हमारी सैलरी समय पर नहीं दी जाती है,जो कि पहले से ही इतनी कम है कि उसमें घर चलाना बहुत मुश्किल है।"

दिल्ली जैसे शहर में कई महीनों तक बिना वेतन के गुजरा करना कितना मुश्किल है। ऐसे में इन शिक्षकों की परेशानी और गुस्सा सहज ही समझा जा सकता है। इशरत की तरह दिल्ली में कई शिक्षक हैं जिन्हें कई माह का वेतन नहीं मिला हैं। दिल्ली में इन गेस्ट टीचर्स के लिए लेट वेतन मिलना, कई-कई स्कूलों में कई महीनों तक वेतन न मिलना यह सब अब बहुत सामान्य हो गया है। परन्तु इस लॉकडाउन में वेतन में देरी से यह शिक्षक बहुत ही परेशान हैं।

2012 से दिल्ली के स्कूलों में गेस्ट टीचर के तौर पढ़ाने वाले और शिक्षकों की मांग को लेकर लगातर आंदोलनों का हिस्सा रहे संजय जोशी ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा कि "हम शिक्षकों की आय का एक ही स्रोत है, वो है सरकारी वेतन, वो भी इतना मामूली जिसमें बड़ी मुश्किल से दिल्ली जैसे शहर में गुजर बसर हो सके। अगर वो भी हमें समय से न मिले तो आप खुद सोचिए की हमारे लिए कितना मुश्किल है।”
आगे उन्होंने कहा कि "सामान्य स्थिति में तो चलो किसी से उधार लेकर भी काम चला लेते हैं, लेकिन इस लॉकडाउन में गंभीर संकट खड़ा हो गया है। कई टीचर के परिवार गांव या दूसरे शहर में रहते हैं, उन्हें उनके लिए भी पैसे भेजने होते हैं, लेकिन इस संकट में कोई भी अपने परिवार की मदद नहीं कर पा रहा है क्योंकि उन्हें खुद ही वेतन नहीं मिला हैं।"

अश्वनी भी दिल्ली में ही गेस्ट टीचर हैं, उन्होंने कहा "जब प्रधानमंत्री ने 24 मार्च को कहा कि आज रात 12 बजे से सब बंद हो रहा है, उसके बाद सभी लोग अपने घरों में सामान स्टॉक करने के लिए दुकानों की तरफ़ भागे, लेकिन हमारे पास मूलभुत ज़रूरी सामान भी खरीद के लाने के लिए पैसे नहीं थे। जो कुछ बचा था अब वो भी ख़त्म हो गया है, अगर जल्द ही वेतन नहीं दिया गया तो हमारे समाने रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।"

गेस्ट टीचर्स की वेतन समय पर न मिल पाने के आलावा भी कई तरह की समस्याएं हैं, जिनपर सरकार कभी ध्यान नहीं देती है। इसको लेकर ये शिक्षक कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं।  

वरिष्ठ वकील अशोक अग्रवाल ने भी गेस्ट टीचर्स को वेतन न दिये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण और अन्यायपूर्ण कहा और दिल्ली सरकार से जल्द ही इन शिक्षकों को वेतन देने के लिए कहा।

सरकार के अधिकारियों का कहना है कि गेस्ट टीचर्स के वेतन के लिए बजट जारी कर दिया गया है और उन्हें जल्द ही वेतन दे दिया जाएगा। इस पर शिक्षकों ने कहा अगर आज हमारा बजट जारी हुआ है तो वेतन मिलने में पांच से सात दिन लग जाएंगे। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest